Friday, July 4, 2025
HomeकानपुरKanpur : स्कूल पेयरिंग नीति के विरोध में जूनियर शिक्षक संघ ने...

Kanpur : स्कूल पेयरिंग नीति के विरोध में जूनियर शिक्षक संघ ने बीएसए को दिया ज्ञापन

Kanpur । बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में कम छात्र संख्या के आधार पर विद्यालयों के पेयरिंग और मर्जिंग का विरोध तेज होता जा रहा है।गुरुवार को काले कानून का विरोध करते हुए जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष योगेंद्र कुमार सिंह और महामंत्री विकास तिवारी ने बेसिक शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह को हजारों शिक्षक शिक्षकों को उपस्थिति में ज्ञापन दिया।
#kanpur
बीएसए को ज्ञापन देते शिक्षक
संगठन के जिलाध्यक्ष योगेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की वर्तमान शिक्षा नीतियाँ बेसिक शिक्षा प्रणाली को कमजोर कर रही हैं,और इसका सीधा असर न केवल शिक्षकों की नौकरियों पर पड़ेगा,बल्कि ग़रीब बच्चों के शिक्षा के अधिकार पर भी गंभीर संकट उत्पन्न होगा।
महामंत्री ने कहा कि यदि एक गाँव का स्कूल दूसरे गाँव में मर्ज किया जाएगा तो उन ग़रीब छात्रों के लिए वहाँ तक पहुँचना लगभग असंभव होगा,विशेष रूप से जब कोई परिवहन व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। ऐसे में यह आदेश न केवल शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन होगा, बल्कि संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकारों का भी हनन होगा।
उन्होंने सरकार से मांग की कि स्कूल मर्ज का यह निर्णय तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए और प्रत्येक बच्चे को समान,सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर प्रदान किया जाए।इस मौके पर विजय श्रीवास्तव,विक्रम सिंह मोहम्मद अनस,शिवेंद्र सिंह राजपूत,संजीव त्रिपाठी,मेरा प्रजापति,समीर मिश्रा अर्चना वर्मा मंजू चौधरी मंजू मिश्रा धीरेन्द्र यादव,राघवेंद्र सिंह सहित हजारों शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...