Kanpur । पीलीभीत में 16 सितंबर से चल रही सब जूनियर फुटबॉल चैंपियनशिप में सोमवार को क्वार्टर फाइनल मैच हुआ। इसमें कानपुर ने आगरा को रोमांचक पेनल्टी शूटआउट में 5–3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया। 17वें मिनट में आगरा ने रिबाउंड पर गोल दागकर बढ़त बनाई। 23वें मिनट में पेनल्टी पर दूसरा गोल दागकर हाफ टाइम तक 2–0 से आगे रहा। दूसरे हाफ में कानपुर ने 46वें मिनट में उज्ज्वल ने पेनल्टी एरिया से जोरदार शॉट लगाकर टीम का खाता खोला। 58वें मिनट में नवजोत के शानदार पास पर उज्ज्वल ने दूसरा गोल दाग दिया और मैच 2–2 की बराबरी पर खत्म हुआ।
फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ। कानपुर के गोलकीपर वैभव तिवारी ने आगरा के दो शॉट्स रोककर मैच का रुख पलट दिया। कानपुर की ओर से पीयूष, उज्ज्वल, शौर्य सागर, मयंक और उत्सव ने सफलतापूर्वक पेनल्टी गोल दागे।