रणजी खिलाड़ी ने युवाओं को किया प्रेरित
Kanpur । जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में जेएनटी अंडर-12 खिलाड़ियों के लिए चल रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण कैंप के चौथे दिन शुक्रवार को कार्यशाला और मैच का आयोजन हुआ। मैच में जेएनटी-बी ने जेएनटी-ए को पांच विकेट से पराजित किया।
कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए मैच में जेएनटी-ए की पूरी टीम 24.4 ओवर में मात्र 71 रनपर ऑलआउट हो गई। टीम से अनंत कुमार ने 19 और विराज पाल ने 13 रन की पारी खेली, तो जेएनटी-बी की ओर से जियांश ने चार,मयंक सिंह और यशराज ने दो-दो विकेट चटकाए।

लक्ष्यका पीछा करते हुए जेएनटी-बी ने 26.3 ओवर में पांच विकेट पर 72 रन बनाकर मैच जीता।
जीत में मिहिर सिंह ने 36, विराट महेश्वरी ने 14 रन बनाए, तो गेंदबाजी में जेएनटी-ए की ओर से धैर्य और आदर्श ने दो-दो विकेट झटके।
रणजी खिलाड़ियों ने युवाओं से अनुभव किया साझा।मैच के बाद रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी नरेन्द्र सिंह, जो वर्तमान में दिल्ली अंडर-16 टीम के मुख्य कोच हैं ने खिलाड़ियों से संवाद किया। इसमें उन्होंने अपने अनुभव साझा किए।
इस दौरान आयोजकों ने जानकारी दी कि शनिवार को कैप का समापन टी-20 मैच के साथ किया जाएगा।इस मौके पर केसीए के अध्यक्ष एसएन सिंह, जेएनटी के निदेशक संजय तिवारी, अहमद अली खान तालिब रहे।


