Kanpur । केसीए की ओर से 13वीं जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लीग के पहले मैच में आईपीएम कैरियर ने मैपलवुड इलेवन को 18 रन से मात दी। तो दूसरे मैच में ओलिवर ब्राउन ने सिग्मा इलेवन को दो विकेट से हराया।
गुरुवार को साउथ ए मैदान पर खेले गए मैच में आईपीएम कैरियर ने 25 ओवर में 5 विकेट पर 149 रन बनाए।

टीम से अमृत सचान ने 44, श्रेयांस ने 42 की पारी खेली, तो गेंदबाजी में विनम्र तिवारी ने दो विकेट झटके। जवाब में मैपलवुड इलेवन की पूरी टीम 23.1 ओवर में 131 रन पर ढ़ेर हो गई। टीम से क्रिश सिंह ने सर्वाधिक 50 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में कृष्णा शुक्ला व वंश साहनी ने तीन-तीन विकेट चटकाए। कृष्णा शुक्ला को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

कानपुर साउथ-बी मैदान दूसरे मैच में सिग्मा इलेवन ने 25 ओवर में सात विकेट पर 121 रन बनाए। इसमें रेयांश पाल ने 60 रनों की पारी खेली, तो गेंदबाजी में अफान हबीब ने तीन विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए ओलिविर ब्राउन ने 24.2 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाकर रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज की। टीम से शिव स्वास्तिक ने 31 और अविरत ने 29 रन बनाए, तो गेंदबाजी में आयुष्मान ने तीन विकेट अपने नाम किए। अफान हबीब मैन ऑफ द मैच चुने गए।