Kanpur .। सजेती थाना क्षेत्र में देर रात दो घरों से चोरों ने हजारों की नकदी समेत लाखों की कीमत के जेवरात पार कर दिए है। सुबह परिजनों ने घर का सामान अस्त व्यस्त पड़ा देखा तो घटना की जानकारी हुई। परिजनों ने पुलिस को फोन कर घर में चोरी होने की सूचना दी। मौके पर पहुंची सजेती पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की है।
सजेती थाना क्षेत्र के अमौली गांव निवासी बलवीर सिंह और उनके पड़ोसी राम खिलावन ने रविवार को सजेती थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि देर रात वह अपने अपने घरों पर कमरे में सो रहे थे तभी छत के रास्ते से घर में घुसकर चोरों ने घर के अंदर कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर हजारों की नकदी समेत लाखों की कीमत के जेवरात चोरी कर ले गए हैं।
सुबह परिजन उठे तो घर का सामान अस्त व्यस्त पड़ा था तथा घर की छत पर बक्सा खुला पड़ा मिला है। चोरों ने बीस हजार रुपये की नकदी समेत लाखों के कीमत के जेवरात चोरी कर ले गए है। उन्होंने घटना की सूचना डायल 112 पर फोन कर देने के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की तहरीर दी है। जानकारी मिलते ही सजेती थाना प्रभारी अवधेश कुमार स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे उन्होंने परिजनों से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाई है। इसके साथ ही उन्होंने घटना की जांच पड़ताल शुरू की है।
सजेती थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी, उन्होंने स्वयं मौके पर पहुंचकर परिजनों से जानकारी ली है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।