Kanpur । थाना जाजमऊ पुलिस को मुखबिर की मदद से बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे 20 हजार रुपये के इनामी अपराधी शेखू पुत्र इरफान को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त शेखू, निवासी ऊंचा टीला थाना जाजमऊ, मूल रूप से कौशाम्बी का रहने वाला है। वह कई दिनों से फरार चल रहा था और उसकी तलाश जारी थी।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे थाना चकेरी क्षेत्र के गुरु हरराय रमादेवी कट के पास दबोचा। गिरफ्तार करने वाली टीम में अमित कुमार, सुरदीप सिंह डांगर, विकास त्यागी (उप निरीक्षक), कांस्टेबल तालिब हुसैन, राहुल कुमार और गौरव कुमार शामिल रहे।पुलिस ने बताया कि आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।


