मृदुल रैतानी की हैट्रिक के दम पर एसएस क्लब ने कैंपस आईआईटी को सात विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बनायी
Kanpur । केसीए की केडीएमए क्रिकेट लीग में गुरुवार को दो सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहले सेमीफाइनल में जयप्रकाश गुप्ता की शतकीय पारी से सुपीरियर स्प्रिट ने विनर्स क्लब को 106 रन से मात देकर फाइनल में स्थान बनाया। तो दूसरे सेमीफाइनल मैच में मृदुल रैतानी की हैट्रिक के दम पर एसएस क्लब ने कैंपस आईआईटी को सात विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बनायी।
कानपुर साउथ ए मैदान पर खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में सुपीरियर स्प्रिट ने 39.5 ओवर में 203 रन बनाए। टीम से जय प्रकाश गुप्ता ने 101 रन की शतकीय पारी व अतुल मौर्य ने 32 रन बनाए, तो गेंदबाजी में रिषभ यादव, आदित्य दीक्षित ने तीन-तीन व प्रबल केसरवानी ने दो को आउट किया। जवाब में विनर्स क्लब की पूरी टीम 27.4 ओवर में 97 रन पर ऑलआउट हो गई।
टीम से पीयूष कुमार ने 29 व प्रनव मिश्रा ने 26 रन बनाए, तो गेंदबाजी में विकास तिवारी ने तीन, नितिन तिवारी, निष्कर्ष गुप्ता ने दो-दो को आउट किया। कानपुर साउथ-बी मैदान पर खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में कैंपस आईआईटी की पूरी टीम 17 ओवर में 49 रन पर ढेर हो गई। टीम से सौरभ शमां ने सर्वाधिक 28 रन बनाए, तो गेंदबाजी में मृदुल रैतानी ने हैट्रिक, सुमित यादव व प्रांजल ने तीन-तीन विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए एसाहस क्लब ने 2.1. ओवर में तीन विकेट पर 50 रन बनाकर मैच जीता। जीत में आशुतोष ने 17 व सत्यम यादव ने 16 रन बनाए, तो गेंदबाजी में शुभ यादव ने तीन को आउट किया। यह जानकारी केसीए सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी।