Kanpur: विकासनगर स्थित जयनारायण विद्या निकेतन विद्यालय में स्व. डॉ. ईश्वर चंद्र गुप्ता स्मारक अंतर विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई। इसमें बुधवार को फाइनल मुकाबले खेले गए। जिसमें 15 विद्यालयों के लगभग 150 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था।
समापन पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव पाठक, एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय, केडीबीए के सचिव डीपी सिंह, रौनक भाटिया, प्रेम बाबू गुप्ता ने खिलाडियों को विजेता ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में विजय कुमार दीक्षित, कमलेश यादव, अनुज गौतम, सोहित कुमार, आशीष राजपूत, स्नेहा शर्मा, चेतन पाठक, आयुष मिश्रा, सत्यम कटियार, अमृतांश तिवारी आदि मौजूद रहे। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संतराम द्विवेदी, उप्रधानाचार्य अनिल त्रिपाठी, डॉ. सरदार सिंह, डॉ. सूर्याभ, संयोजक आशुतोष सत्यम झा, आलोक द्विवेदी, आदि मौजूद रहे।
फाइनल मैच के परिणाम
1- टीम इंवेंट में जय नारायण विद्या मंदिर की टीम ने डीपीएस आज़ाद नगर को 3-2 से हराकर विजेता की ट्रॉफी पर कब्जा किया।
2- बालक एकल वर्ग के फाइनल में जेएनवीएम के दिव्यांशु सोनकर ने डीपीएस के आदित्य को 30-17)से हराकर खिताब जीता।
3- बालिका एकल में डीपीएस की श्रेयांशी रंजन ने जेएनवीएम की अदिति मिश्रा को 30-17 से हराकर ट्रॉफी जीती ।
बालक युगल में श्रेयांशु-जगजीत की जोड़ी ने रिषीराज-कार्तिक शुक्ला को 30-24 से हराया, तो बालिका युगल वर्ग में सिद्धि झा-शाम्भवी तिवारी की जोड़ी ने श्रेयसी-श्रेष्ठ को 30-7 से हराया।
4- मिश्रित युगल मैच में जयनारायण के वंश यादव व सलोनी कठेरिया ने डीपीएस के संपदा मित्तल-सार्थक को 30-28 को हराकर विद्यालय को विजेता बनाया।