Kanpur । भारत ए के कप्तान के तौर पर श्रेयस अय्यर जब मंगलवार को आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ उतरेंगे तो वह ग्रीन पार्क में अपने शानदार रिकार्ड को बरकरार रखने उतरेंगे। टीम इंडिया के शीर्ष बल्लेबाज अय्यर ने अपने टेस्ट क्रिकेट के पर्दापण का पहला मुकाबला ग्रीन पार्क में खेला वहीं वह यहां रणजी के अलावा आईपीएल मुकाबले में भी अपनी छाप छोड़ चुके हैं।
अय्यर वर्ष 2014 में सबसेस पहले ग्रीन पार्क में मेजबान उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुंबई की टीम से रणजी मैच खेलने आए। जिसमें 53 रनों पर पांच गिरने के बाद नाजुक स्थिति में आई मुंबई की टीम को 75 रनों की अर्द्शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी।
इसके बाद अय्यर वर्ष 2017 में ग्रीन पार्क में हुए आईपीएल मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से गुजरात लॉयंस के खिलाफ खेलने उतरे। इस मैच में अय्यर ने 57 गेंदों में 96 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को दो विकेट से जीत दिलायी। भारत की तरफ से 14 टेस्ट मैच खेल चुके अय्यर का वर्ष 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रीन पार्क में खेले गये टेस्ट मैच में पर्दापण हुआ।
भारतीय इतिहास के 500वें टेस्ट मैच में अय्यर ने भी पहली पारी में पहली पारी में 105 रनों की शतकीय पारी खेली। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 65 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेलकर ड्रा मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी अपने नाम किया।