Kanpur । ग्रीन पार्क स्टेडियम और श्रेयस अय्यर की यारी बहुत पुरानी है। ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम श्रेयस अय्यर का बल्ला खूब चला है। वर्ष 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रीन पार्क में हुए ऐतिहासिक 500वें टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए श्रेयस ने पहली पारी में 105 रन बनाए थे।
जबकि मैच की दूसरी पारी में श्रेयस ने 65 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। इससे पहले वे वर्ष 2014 में हुए रणजी मुकाबले में मुंबई की ओर से खेलते हुए 75 रनों की जुझारू पारी खेलकर मुंबई को संकट से निकाल चुके हैं। वर्ष 2017 में ग्रीन पार्क की मेजबानी में हुए आइपीएल मैच में श्रेयस ने दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते हुए गुजरात लायंस के खिलाफ 57 गेंदों पर 96 रनों की तूफानी पारी भी इसी मैदान में खेल चुके हैं।
लंबे समय से भारतीय टीम में वापसी की राह तलाश रहे श्रेयस अय्यर के लिए एक बार फिर ग्रीन पार्क मैदान शुभ साबित हुआ है। 30 सितंबर को आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ बताैर कप्तान श्रेयस ने शतकीय पारी खेलकर 19 अक्टूबर से आस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाले पहले वनडे के लिए प्रबल दावेदारी पेश की थी।
शनिवार को बीसीसीआइ की ओर से घोषित हुई भारतीय वनडे टीम में श्रेयस को टीम का उप कप्तान बनाया गया है। अब वे पांच अक्टूबर को होने वाले भारत ए और आस्ट्रेलिया ए सीरीज के तीसरे वनडे में टीम को जीत दिलाने उतरेंगे।