Wednesday, October 15, 2025
HomeखेलKanpur : राज की गेंद पर दो बार बोल्ड हुए अय्यर, ड्रेसिंग...

Kanpur : राज की गेंद पर दो बार बोल्ड हुए अय्यर, ड्रेसिंग रूम में ले जाकर गिफ्ट किए अपने ग्लब्स

Kanpur । भारत ए और आस्ट्रेलिया ए वनडे सीरीज में बतौर नेट गेंदबाज शामिल हुए जरौली के राज सोनी से अपनी रफ्तार से भारतीय ए टीम के कप्तान को खासा प्रभावित किया। पहले वनडे मैच की तैयारी को ग्रीन पार्क के अभ्यास विकेट पर उतरे कप्तान श्रेयस राज की गेंद पर दो बार क्लीन बोल्ड हुए।

#kanpur

राज की गेंद की रफ्तार और गेंद को दोनों ओर स्विंग कराने के हुनर को देखते हुए श्रेयस अय्यर को अपने साथ ड्रेसिंग रूम ले गए और वहां पर करीब 20 मिनट बात की। इस दौरान श्रेयस ने राज को अपने हैंड ग्लब्स भेंट स्वरूप दिए।

सोमवार को फ्लड लाइट की रोशनी में अभ्यास के लिए उतरे भारतीय बल्लेबाज के लिए शहर का एक उभरता हुआ तेज गेंदबाज राज पहेली बन गया। किदवई नगर के कामर्शियल मैदान में कोच भवानी सिंह की देखरेख में गेंदबाजी करने वाले राज ने नेट पर अपनी गेंदबाजी क्षमता का प्रदर्शन किया। नेट पर राज ने कप्तान श्रेयस के साथ प्रियांश, प्रभसिमरन को कई बाद बीट किया।

खुद कप्तान श्रेयस राज की गेंद पर दो बार क्लीन बोल्ड हुए। नेट पर राज को गेंदबाजी करता देखकर कप्तान और गेंदबाजी कोच सुनील जोशी खुश हुए और उन्हें बधाई दी। राज ने बताया कि नेट के बाद श्रेयस अय्यर ने खुद ड्रेसिंग रूम में बुलाया और गेंदबाजी की तारीफ की। राज से कोच और कप्तान ने किस क्लब से खेलते हो इसकी जानकारी ली।

रनअप को बेहतर करने के टिप्स दिए। कोच भवानी सिंह ने कहा कि राज अंडर-16 वर्ग के शानदार गेंदबाज हैं। जो कानपुर प्रीमियर लीग का हिस्सा रहे थे। अब वे उप्र की टीम में जगह बनाने के लिए प्रयासरत हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...