Kanpur । भारतीय टीम के स्पिनर रवि बिश्नोई ने कहा कि काली मिट्टी पर खेलना कठिन होता है। यहां गेंद को बाउंस कम मिलता है, जबकि लाल मिट्टी की पिच पर अच्छा रहता है। सभी बल्लेबाज और गेंदबाज काली मिट्टी को ध्यान में अपनी तैयारी को परख रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी पिच देखी नहीं है।
पिच देखने के बाद ही टीम तय होगी। आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के स्पिन को लेकर विशेष अभ्यास करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि स्पिनर भारतीय टीम की ताकत है। यह बात आस्ट्रेलिया भी जानती है। हमारी गेंदबाजी काफी मजबूत है। आस्ट्रेलिया की ओर से जैक्स फ्रेजर, विल सदरलैंड जैसे कई बल्लेबाज वर्तमान में काफी अच्छी फार्म में है, उनके लिए विशेष तैयारी की जा रही है।
रवि ने कहा कि मैच में टॉस का महत्वपूर्ण रोल होगा। क्योंकि अगर शाम को ड्यू गिरती है तो बल्लेबाजी आसान होगी और गेंदबाजी करना मुश्किल होता है। रवि ने ग्रीन पार्क स्टेडियम और यहां के क्रिकेट फैंस की जमकर प्रशंसा की। कहा, प्रैक्टिस के दौरान भी दर्शक आ रहे हैं, जिससे सभी खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं। मैच में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिलेगा।