Kanpur । भाजपा विधायक द्वारा खुले मंच से 10 प्रतिशत कमीशन लेने की बात स्वीकार करने के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। कांग्रेस ने इस बयान को लोकतांत्रिक व्यवस्था और जनता के विश्वास पर करारा आघात बताया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष पवन गुप्ता ने सोमवार को पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से मुलाकात कर पूरे प्रकरण की शिकायत दर्ज कराई। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि विधायक का यह बयान सीधे भ्रष्टाचार की स्वीकारोक्ति है, जिस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई जरूरी है।
शिकायत पत्र के साथ एक पेन ड्राइव भी पुलिस को सौंपी गई, जिसमें संबंधित साक्ष्य मौजूद बताए गए हैं। कमिश्नर अखिल कुमार ने कांग्रेस नेताओं की बात ध्यानपूर्वक सुनी और तत्काल मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश जारी कर दिए।
कांग्रेस अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि यदि आम नागरिक पर केवल मौखिक रूप से गाली देने या घूस मांगने पर मुकदमा दर्ज हो सकता है, तो विधायक द्वारा सार्वजनिक रूप से कमीशनखोरी स्वीकारना कहीं बड़ा अपराध है। उन्होंने बीएनएस की धारा 173 समेत प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
इस मौके पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस ने साफ चेतावनी दी है कि यदि विधायक पर कार्रवाई नहीं होती, तो यह आम जनता के बीच गलत संदेश जाएगा कि सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि कानून से ऊपर हैं।