Kanpur । अंतरराष्ट्रीय एथलीट नरेंद्र सिंह का बुधवार को निधन हो गया। जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष एनके पाण्डेय ने शोक सभा का आयोजन अर्मापुर मैदान पर किया, इसमें सभी सदस्यों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। पाण्डेय ने बताया कि नरेंद्र सिंह 400मी. बाधा दौड़ के अंतरराष्ट्रीय धावक थे।
ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। फील्डगन फैक्ट्री से एक वर्ष पहले सेवा मुक्त हुए थे। शोक सभा में रजीत सिंह, संजय सिंह, आनंद झा, संजीव सिंह, अभिषेक पाण्डेय, वीरेंद्र विक्रम, राकेश शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष राजेश सिंह, नीरज शर्मा, दिनेश
भदौरिया आदि मौजूद रहे।