बालक वर्ग में यश,अभिषेक और सरगम रहे विजेता
Kanpur । कानपुर पावरलिफ्टिंग संघ के तत्वावधान में दो दिवसीय इंटर स्कूल डेडलिफ्ट चैंपियनशिप शनिवार को विष्णुपुरी स्थित सेठ मोतीलाल खेड़िया सनातन धर्म विद्या मंदिर में प्रारंभ हुई। इसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 185 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। पहले दिन बालक वर्ग की स्पर्धाएं हुई।

बालक वर्ग के परिणाम :-53 किग्रा भार वर्ग में सेठ मोतीलाल खेड़िया विद्यालय के यश निषाद प्रथम, एमजीएम इंटर कॉलेज के आर्यन कटियार द्वितीय और सेठ मोतीलाल खेड़िया विद्यालय के दीपक तृतीय रहे।
59 किग्रा भार वर्ग में आशा पब्लिक स्कूल के अभिषेक प्रथम,ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल के दानिश खान द्वितीय और शीलिंग हाउस स्कूल के ओजस सिंह तृतीय रहे। 66 किग्रा भार वर्ग में एमआईटी स्कूल के सरगम कटियार प्रथम,ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल के कृष्णा सिंह द्वितीय और सेठ मोतीलाल खेड़िया विद्यालय के अनुराग वर्मा तृतीय रहे। 74 किग्रा भार वर्ग में भगवंती एजुकेशन सेंटर के मीत कटियार प्रथम,वुडवाइन गार्डेनिया स्कूल के आदर्श गौतम द्वितीय और मां गीता महेश्वरी इंटर कॉलेज के सूरज प्रकाश सिंह तृतीय रहे। 83 किग्रा भार वर्ग में ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल के अरिजीत सिंह प्रथम, केएसपीएम एजुकेशन सेंटर के अविरल तिवारी द्वितीय और शीलिंग हाउस स्कूल के अक्षत निगम तृतीय रहे।
93 किग्रा भार वर्ग में पं.दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज के शिवांश अवस्थी प्रथम, जय नारायण विद्या मंदिर के अंश रावत द्वितीय और स्वराज इंडिया पब्लिक स्कूल के संयम कपूर तृतीय रहे।105 किग्रा भार वर्ग में ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल के अब्दुल सनी खान प्रथम,सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के सिद्धार्थ गुप्ता द्वितीय और एस्कॉर्ट वर्ल्ड स्कूल के अविरल चतुर्वेदी तृतीय रहे।
120 किग्रा भार वर्ग में सूबेदार पब्लिक इंटर कॉलेज के धीरू सिंह परिहार प्रथम,स्वराज इंडिया पब्लिक स्कूल के अपूर्व सिंह द्वितीय और ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल के श्रेयांश सिंह तृतीय रहै।इससे पहले उद्घाटन मुख्य अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष सुभाष खेड़िया,प्रधानाचार्य सुमन चंदोला,कानपुर पावरलिफ्टिंग संघ के संरक्षक विवेक मिश्रा,सचिव सौरभ गौर,उपाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
इस मौके पर नीरज कुमार,अनिल कुशवाहा,ओम प्रकाश, वासुदेव त्रिपाठी,गौरव जैश्वर,तपस्या गौतम,हिमांशु निगम, सौरभ कुमार,योगेंद्र कुमार, विशाल गौड़ आदि मौजूद रहे।