Kanpur। कल्याणपुर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में 15 अक्तूबर से इंटर डीपीएस फुटबॉल टूर्नामेंट (जोन-3) प्रारंभ होगा। टूर्नामेंट में विभिन्न डीपीएस स्कूलों की 24 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट में कई मुकाबले दूधिया रोशनी में भी खेले जाएंगे। यह जानकारी स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. ऋचा प्रकाश ने मंगलवार को स्कूल परिसर में हुई बैठक में दी। उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डायरेक्टर सुपरहाउस ग्रुप के चेयरमैन व मैनेजिंग मुख्तारुल अमीन और डीपीएस कल्याणपुर डायरेक्टर शाहिना अमीन रहेगी।
यह प्रतियोगिता जिला फुटबॉल संघ की देखरेख में होगी, इसकी जिम्मेदारी संघ के सचिव अजीत सिंह को दी गई है। यह चौथा अवसर है जब डीपीएस काल्याणपुर को इंटर डीपीएस फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी का अवसर मिला है, जो विद्यालय की खेलों के प्रति प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता को दर्शाता है।