Kanpur। दिल्ली पब्लिक स्कूल कल्याणपुर में आयोजित इंटर-डीपीएस फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का दूसरा दिन रोमांच और प्रतिस्पर्धा से भरपूर रहा। दूसरे दिन गुरुवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। इसमें मेरठ, बरेली, आगरा और हल्द्वानी ने जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
टूर्नामेंट में दूसरे दिन भी मैच की शुरुआत विद्यालय की निदेशिका शाहीना अमीन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके की। साथ ही खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेल भावना बनाए रखने का संदेश दिया। टूर्नामेंट के अंतिम दिन 17 अक्तूबर को सेमीफाइनल मैच होंगे। इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जिनमें विजेता टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी।
दूसरे दिन खेले गए क्वार्टर फाइनल मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे–पहले मैच में डीपीएस मेरठ ने डीपीएस देहरादून को 2-1 से पराजित किया। दूसरे मैच में
डीपीएस बरेली ने मेजबान डीपीएस कल्याणपुर को 3-0 से हराया। तीसरे मैच में डीपीएस आगराने डीपीएस गोमतीनगर को 1-0 से मात दी। चौथे मैच में डीपीएस हल्द्वानी ने डीपीएस फीरोजाबाद को 2–0 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।