Kanpur। सिविल लाइंस स्थित डीएवी महाविद्यालय में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के
तत्वावधान में शुक्रवार को अंतर महाविद्यालयीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप हुई। प्रतियोगिता में डीएवी कॉलेज, जागरण कॉलेज, आरएसजीयू कॉलेज पुखरायां, बाबू जयशंकर पीजी कॉलेज उन्नाव, पीपीएन कॉलेज, पीएसआईटी, वीएसएसडी कॉलेज और सीएसजेएम विश्वविद्यालय की टीमों ने प्रतिभाग किया। इसमें पुरुष टीम इवेंट में बाबू जयशंकर पीपी कॉलेज उन्नाव बना विजेता बना।

प्रतियोगिता परिणाम::पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल मैच में बाबू जयशंकर पीजी कॉलेज उन्नाव ने जागरण कॉलेज को 3-1 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि दूसरे सेमीफाइनल मैच में डीएवी कॉलेज कानपुर
ने सीएसजेएम विश्वविद्यालय को 3-1 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि फाइनल मैच में बाबू जयशंकर पीजी कॉलेज उन्नाव ने डीएवी कॉलेज कानपुर को 3-2 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
महिला एकल वर्ग के पहले सेमीफाइनल में रिया ने ऋषिका को 11-5, 11-8 से हराकर फाइनल
में जगह बनायी, जबकि दूसरे सेमीफाइनल मैच में शुभी ने नव्या को 11-2, 12-10 से मात देकर फाइनल में जगह बनायी। फाइनल मैच में शुभी ने कड़े मुकाबले में रिया को 11-6, 9-11 और11-7 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन
प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार दीक्षित और वरिष्ठ प्रो. अनुराग सक्सेना ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया।
इस मौके पर डॉ. सुनील कुमार सिंह, डॉ. दिवाकर पटेल, डॉ.प्रतिभा त्रिपाठी, डॉ. मृत्युंजय सिंह, डॉ. विनोद कुमार दुबे, डॉ. स्वप्निल राज दुबे,डॉ. अमर सिंह, डॉ. स्मृति पुरवार, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. विवेकानंद सिंह समेत अन्य सदस्य
मौजूद रहे।


