Kanpur । किदवईनगर वाई ब्लाक स्थित इनर व्हील क्लब आफ कानपुर शाइन द्वारा साईं सेवा वृद्धाश्रम में अन्नपूर्णा दिवस,एक वृक्ष मां के नाम और डिजिटल दादी के कार्यक्रम आयोजित हुए।संस्था की प्रेसिडेंट सुनीता श्रीवास्तव और सेक्रेटरी कंचन सिंह और सदस्यों ने एक वृक्ष मां के नाम मिलकर पौधारोपण किया।

उन्होंने कहा कि पौधारोपण प्रत्येक नागरिक को करना चाहिए। जिससे शुद्ध वातावरण हो सके। उन्होंने कहा कि पौधे हमारे जीवन में एक अहम भूमिका निभाते है। हमारी आने वाली पीढ़ी को इसका काफी लाभ मिलेगा ।वही वृद्धाश्रम में बुजुर्ग दादी बाबा ने अपने परिजनों से बात करने के लिए अपनी इच्छा भी जाहिर की थी जिसे संस्था के पदाधिकारियों ने मोबाइल उपहार भेंटकर पूरा किया।

डिजिटल दादी में दादी को मोबाइल चलाना,मोबाइल से बात करना,इंटरनेट के बारे में गूगल के विषय में बताया गया।इस मौके पर सुनीता श्रीवास्तव,कंचन सिंह,पुनितम गुप्ता,रेखा गुप्ता,सुरभि द्विवेदी,जया शुक्ला,विनीता अग्रवाल,गौरी गुप्ता,उमा राय,पदमा पांडे,कविता गुप्ता,लता शुक्ला आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।