ग्रीन पार्क पहुंचे कमलानगर के गौरव पांडेय, वर्षों से बढ़ा रहे हैं टीम इंडिया का जोश
Kanpur । भारतीय टीम के स्पिनर रवि बिश्नोई ने रविवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में एक भावुक पल में अपने फैन गौरव पांडेय को अपनी टी-शर्ट भेंट की।
जेके स्टॉफ कॉलोनी, कमलानगर निवासी गौरव पांडेय भारतीय टीम के उत्साही समर्थक हैं, जो रविवार को भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले गए वनडे मैच में टीम का उत्साहवर्धन करने पहुंचे थे।
मैच के बाद रवि बिश्नोई ने गौरव के जज़्बे से प्रभावित होकर अपनी टी-शर्ट उन्हें दी। गौरव ने बताया कि यह पल उनके लिए अविस्मरणीय रहेगा।गौरव इससे पहले भी कई मौकों पर ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारतीय टीम का हौसला बढ़ाने पहुंच चुके हैं। उन्होंने भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच (2022), भारत-न्यूजीलैंड वनडे और टेस्ट सीरीज, तथा आईपीएल 2016 और 2017 में भी अपने परिवार के साथ स्टेडियम पहुंचकर टीम इंडिया का जोश बढ़ाया था।