Tuesday, October 14, 2025
HomeखेलKanpur : ग्रीन पार्क में विजयी आगाज करने उतरेगा भारत 

Kanpur : ग्रीन पार्क में विजयी आगाज करने उतरेगा भारत 

आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला वनडे आज दोपहर 1.30 बजे से
दोनों टीमों ने काली मिट्टी की पिचों को परखने के लिए किया जमकर अभ्यास
Kanpur। पहली बार तीन वनडे मैचों की सीरीज को आयोजित करने जा रहे ग्रीन पार्क स्टेडियम में मंगलवार को जब श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में भारत ए टीम आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहला वनडे खेलने उतरेगी तो उसकी नजरें विजयी आगाज पर रहेंगी।
दोपहर 1.30 बजे से शरू हो रहे इस मैच के लिए दोनों ही टीमों ने दो दिन यहां कड़ा अभ्यास कर खुद को तैयार किया है। भारतीय टीम जहां लखनऊ में दो चार दिवसीय मैचों की सीरीज में 1-0 की जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी वहीं लाल गेंद से मिली हार के बाद आस्ट्रेलियाई टीम सफेद गेंद से उलटफेर करने को बेताब रहेगी।
 युवा खिलाड़ियों से लबरेज दोनों टीमों में भारत ए की टीम में कई खिलाड़ी विश्व पटल पर अपनी छाप छोड़ चुके हैं। जिसमें कप्तान श्रेयस अय्यर के अलावा रेयान पराग, रवि विश्नोई के अनुभव का टीम को फायदा मिलना तय है। हालांकि लखनऊ में पहले मैच में अय्यर कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाये थे लेकिन ग्रीन पार्क में अपने पुराने शानदार अनुभव का श्रेयस भरपूर लाभ उठाना चाहेंगे।
गौरतलब है कि अय्यर ने वर्ष 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू इसी मैदान में किया था। इसके अलावा टीम के कोच ऋषिकेश कानितकर और सुनील जोशी का बेहतरीन अनुभव इस मुकाबले में मेजबान टीम का पलड़ा भारी रखे हुए हैं।
ग्रीन पार्क में अभ्यास सत्र में जिस तरह भारतीय खिलाड़ियों ने नेट्स पर जिस तरह की आक्रामक बल्लेबाजी की है उसे देखकर तय है कि वह विरोधी गेंदबाजों की जमकर खबर लेंगे। श्रेयस अय्यर के अलावा रियान पराग, प्रियांश आर्या, आयुष बदोनी, सूर्यांश सेघड़े टीम की बल्लेबाजी को मजबूती दे रहे हैं।
वहीं युद्धवीर सिंह, सिमरजीत सिंह, गुरजपनीत सिंह अपनी धारदार गेंदबाजी से आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो सकते हैं। फिरकी किंग रवि विश्नोई के अलावा उप्र के बारांबकी के विप्रज निगम पर सबकी निगाहें रहेंगी।
उधर ग्रीन पार्क में वापसी के इरादे उतरने को बेताब आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने पिछले दो दिन कड़ा अभ्यास कर खुद को मुकाबले के लिए तैयार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। कोच टिम पैन को भारतीय परिस्थितियों का अच्छा खासा अनुभव है। उन्हीं के माग्रदर्शन में टीम ने लखनऊ में हुए दोनों चार दिवसीय मुकाबलों में काफी शानदार प्रदर्शन किया था।
हाला्ंकि उन मैचों में अपनी छाप छोड़ने वाले कई शीर्ष खिलाड़ी वनडे टीम में शामिल नहीं है लेकिन टॉ़ड मर्फी, हेनरी थॉरर्टन दोबारा अपनी गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उनके अलावा टीम में शामिल भारतीय मूल के स्पिनर तनवीर सांघा ग्रीनपार्क की पिचों पर अपनी छाप छोड़ने के बेताब रहेंगे।
टीम के बल्लेबाज जैक एडवडर्स. जैक फ्रेजर-मैकगर्क, मैकेंजी हार्वे, लैचल्न शॉ ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया है। आस्ट्रेलियाई टीम की सबसे बड़ी ताकत उसके चार ऑलराउंडर हैं, जो मैच का पासा कभी भी पलट सकते हैं। इसमें कूपर कोनोली, लियाम स्कॉट, हैरी डिक्सन और विल सदरलैंड शामिल हैं।
पहले वनडे के लिए भारतीय ए टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियाग पराग, आयुष बदोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजपनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि विश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), प्रियांश आर्या, सिमरजीत सिंह।
वनडे टीम: कूपर कोनोली, हैरी डिक्सन, जैक एडवर्ड्स, सैम इलियट, जैक फ्रेजर-मैकगर्क,  मैकेंजी हार्वे, टॉड मर्फी, तनवीर संघा, लियाम स्कॉट, लैची शॉ, टॉम स्ट्रैकर, विल सदरलैंड, हैनरी थॉरर्टन, लाचलन हर्ने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...