Thursday, October 16, 2025
HomeखेलKanpur : ग्रीन पार्क में इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया ए वनडे मैच सीरीज...

Kanpur : ग्रीन पार्क में इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया ए वनडे मैच सीरीज के टिकट सिर्फ ₹100 से,स्टूडेंट्स के लिए फ्री एंट्री

Kanpur । भारत और आस्ट्रेलिया ए के बीच 30 सितम्बर से ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के टिकट मंगलवार से बुक माय शो पर मिलना शुरू हो जायेंगे। जिनकी कीमत 100 रुपए से लेकर 499 तक हैं। इसके अलावा यह टिकट शहर के सात काउंटर से ऑफलाइन भी प्राप्त किये जा सकते हैं।
सोमवार को ग्रीन पार्क में आयोजित प्रेसवार्ता में टूर्नामेंट डायरेक्टर डा.संजय कपूर ने बताया कि शहर में आठ साल वनडे मैचों का आयोजन किया जा रहा है। इसलिए कोई भी खेल प्रेमी यह मैच देखने से न चूके इसके लिए यहां की टिकटों को काफी सस्ती दर से बेचा जा रहा है।
जिनकी कीमत मात्र सौ रुपए से लेकर 499 तक रहेंगी। सभी टिकटों की बिक्री बुक माय शो से होगी। मंगलवार सायं छह बजे से इन टिकटों की बिक्री शुरू हो जायेगी। जो दर्शक ऑफलाइन टिकट लेना चाहते हैं उनके लिए भी शहर के विभिन्न हिस्सों में सात काउंटर स्थापित किये गये हैं। जहां वह अपना आईडी प्रूफ दिखाकर टिकट प्राप्त कर सकते हैं।
ऑफलाइन काउंटर से बुधवार को बिक्री शुरू होगी। आगामी मैच की तैयारियों को लेकर उन्होंने बताया कि हम आगामी सीरीज की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। स्टेडियम में साफ-सफाई का काम जोरों से चल रहा है। पिच और ग्राउंड भी लगभग तैयार हो चुकी है। वार्ता में मौजूद यूपीसीए के निदेशक प्रेम मनोहर गुप्ता ने बताया कि दोनों टीमें 27 सितम्बर को वाया लखनऊ शहर आयेंगी। दोनों ही टीमें होटल लैंडमार्क में ठहरेंगी। जिसके लिए 65 कमरे बुक कर दिये गये हैं।
ऑफलाइन काउंटर
ग्रीन पार्क स्टेडियम
बाटू टेलीफोन प्वाइंट लाजपत नगर
बाटू टेलीफोन प्वाइंट गोविंद नगर
यूनीसेफ मोबाइल, लाल बंग्ला
स्माइल स्टोर, बिराहना रोड
हीरा टेली कम्यूनिकेशन, कल्याणपुर
ड्रीम्स टेलीशॉप, यशोदा नगर
टिकट दर गैलरी
499 पवेलियन बालकनी, वीआईपी पवेलियन
250 पवेलियन ग्राउंड
200 सी बालकनी
100 बी जनरल, सी स्टाल
स्टूडेंट के लिए ई पब्लिक गैलरी आरक्षित
कानपुर। भारत-आस्ट्रेलिया ए वनडे सीरीज में पांच हजार स्टूडेंट व युवा खिलाड़ियों को निःशुल्क मैच दिखाया जायेगा। इसके लिए पहली बार ग्रीन पार्क में किसी एक गैलरी को पूरी तरह आरक्षित रखा गया है। टूर्नामेंट डायरेक्टर डा.संजय कपूर ने बताया कि आगामी सीरीज में स्टूडेंट व खिलाड़ियों को फ्री में मैच दिखाने के लिए ग्रीन पार्क स्टेडियम की ई पब्लिक गैलरी को पूरी तरह आरक्षित रखा गया है। जो भी बच्चे मैच देखने आयेंगे उनके खाने-पीने का इतंजाम भी यूपीसीए द्वारा किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...