Kanpur। केसीए की केडीएमए कानपुर क्रिकेट लीग सीनियर डिवीजन में भारत क्रिकेट क्लब ने नेशनल यूथ क्रिकेट क्लब को 28 रन से हराया। दूसरे मैच में वीनर्स क्लब ने केडीएमए को छह विकेट से पराजित किया।
किदवईनगर स्थित राष्ट्रीय मैदान पर भारत क्रिकेट क्लब ने 40 ओवर में छह विकेट पर 256 रन बनाए। इसमें रोहित ने 71, शिवा राजपूत ने 60 व अखिलेश सिंह ने 40 रन बनाए, तो गेंदबाजी में वीरेंद्र प्रताप ने चार व रोहित ने दो को आउट किया।
जवाब में नेशनल यूथ क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 38.1 ओवर में 228 रन पर ढ़ेर हो गई। इसमें तुषार पाल ने 93 रन व वंश निगम ने 43 रन बनाए, तो गेंदबाजी में मन्नू सिंह, अखिलेश सिंह, आलोक सिंह व रोहित ने दो-दो विकेट चटकाए। प्लेयर ऑफ द मैच रोहित बने।
किदवईनगर स्थित कानपुर साउथ मैदान पर दूसरे मैच में केडीएमए ने 33.3 ओवर 163 रन बनाए। इसमें आदर्श सिंह ने 50 व सतनाम सिंह ने 45 रन बनाए,तो गेंदबाजी में रिषभ यादव व अखिलेश यादव ने तीन-तीन, आदित्य व अखिलेश निषाद ने दो-दो को आउट किया।
जवाब में वीनर्स क्लब ने 25.2 ओवर में चार विकेट पर 164 रन बनाकर मैच जीता। जीत में प्रियांशु ने 76 रन की पारी खेली,तो गेंदबाजी में अभिनव शर्मा ने दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच प्रियांशु को चुना गया।