Tuesday, October 14, 2025
HomeखेलKanpur : आज शहर आयेंगी भारत-आस्ट्रेलिया ए की टीमें

Kanpur : आज शहर आयेंगी भारत-आस्ट्रेलिया ए की टीमें

30 सितम्बर से होने वाले पहले मैच के लिए कल से ग्रीन पार्क में बहायेंगी पसीना

इंडिया ए टीम दो चरणों में पहुंचेगी होटल लैंडमार्क

Kanpur । लखनऊ में दूसरे चार दिवसीय मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारत ए टीम ग्रीन पार्क में 30 सितम्बर से शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए आस्ट्रेलिया ए टीम के साथ शनिवार को शहर पहुंचेंगी। दोनों टीमें लखनऊ से दोपहर दो बजे बस द्वारा सड़क मार्ग से होते हुए होटल लैंडमार्क पहुचेंगी।

भारतीय टीम दो चरणों में शहर आ रही है। चार दिवसीय सीरीज में शामिल चार खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ लखनऊ से शहर आएगी। जबकि, वनडे सीरीज में शामिल खिलाड़ी फ्लाइट के जरिये कानपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। टूर्नामेंट डायरेक्टर डा. संजय कपूर ने बताया कि आठ साल बाद होने जा रहे वनडे मैचों के लिए दोनों टीमें शनिवार को शहर पहुंच रही हैं।

होटल में टीमों का स्वागत पारंपरिक तरीके से किया जायेगा। इसके बाद दोनों ही टीमें 28 से दो दिन अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगी। 28 को दोपहर एक बजे से भारतीय ए टीम तथा सायं पांच बजे से आस्ट्रेलिया ए टीम अभ्यास करेगी। वहीं 29 को पहले सत्र में आस्ट्रेलिया तथा दूसरे में इंडिया ए अपनी तैयारियों को पैनापन देगी।

अय्यर कल और अर्शदीप आयेंगे 30 को

#kanpurकानपुर वनडे सीरीज के तीनों मैचों के लिए कप्तान नियुक्त किये गये श्रेयस अय्यर रविवार को फ्लाइट द्वारा सीधे कानपुर पहुंचेंगे। इसके अलावा दूसरे व तीसरे वनडे के लिए टीम में शामिल एशिया कप के खिलाड़ी 30 व एक को शहर पहुंचेंगे।

टूर्नामेंट डायरेक्टर डा. संजय कपूर ने बताया कि कल जो खिलाड़ी अलग से आ रहे हैं उनमें सिमरजीत सिंह, प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, युद्धवीर सिंह, निशांत सिंधु, अभिषेक पोरेल, रवि विश्नोई, रियान पराग शामिल हैं। इसके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर 29 सितम्बर को मुंबई से फ्लाइट द्वारा सीधा कानपुर आएंगे। वहीं दूसरे व तीसरे वनडे के लिए टीम में शामिल अर्शदीप सिंह 30 को दिल्ली से तथा तिलक वर्मा, हर्षित राणा एक अक्टूबर को फ्लाइट से कानपुर आयेंगे।

अश्वनी कोहली और मनीष बने लोकल मैनेजर
वनडे सीरीज के लिए उप्र क्रिकेट एसोसिएशन ने अश्वनी कोहली को आस्ट्रेलिया ए और मनीष मेहरोत्रा को भारत ए टीम का लोकल मैनेजर बनाया है। उनका साथ आलोक गुप्ता और सौरभ निभाएंगे। इसके साथ ही स्टेडियम आपरेशंस की जिम्मेदारी अनुभवी संजय तिवारी और हास्पिटैलिटी मैनेजर संजीव सिंह को बनाया गया है। वहीं, मीडिया कमेटी मैनेजर के रूप में मो. तालिब खान रहेंगे।

काउंटर से टिकट लेने को उमड़ी भीड़
कानपुर। शुक्रवार को भारत ए और आस्ट्रेलिया ए सीरीज के टिकट खरीदने के लिए ग्रीन पार्क सहित शहर के सात स्थानों पर बने काउंटर पर बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी पहुंचे। टिकट काउंटर पर महिलाओं के साथ बच्चे और युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। टिकट हासिल करने के बाद सेल्फी लेने का क्रेज भी काउंटर पर युवाओं में खूब दिखा।

#kanpur

लाजपत नगर स्थित बाटू मोबाइल शाप के आफलाइन टिकट काउंटर से पहली टिकट विवान ने खरीदी। टूर्नामेंट डायरेक्टर डा. संजय कपूर ने बताया कि आफलाइन और आनलाइन माध्यम से अभी तक करीब 3300 टिकट की बिक्री हो चुकी है।

मैच में दिखेगा डिजिटल स्कोर बोर्ड, बनेगा डीजे प्लेटफार्म
कानपुर। ग्रीन पार्क में आठ साल बाद होने जा रहे वनडे मैचों के रोमांच को दोगुना करने के लिए इस बार स्टेडियम में डिजिटल स्कोर बोर्ड के अलावा डीजे प्लेटफार्म भी बनाया जा रहा है। जिससे दर्शकों को आईपीएल जैसा मजा मिले। जहां पर हर चौके-छक्के पर फिल्मी गीतों पर दर्शक झूमेंगे। इसके साथ ही डिजिटल स्कोर बोर्ड लगाकर मैच का स्कोर प्रदर्शित किया जाएगा। जिसका मुख्य कारण यहां हो रहे मैचों का लाइव प्रसारण न होना है।

ग्रीन पार्क में सभी विभागों का बनेगा कंट्रोल रूम
जिलाधिकारी ने एडीएम सिटी को बनाया नोडल अधिकारी
कानपुर। आगामी वनडे सीरीज के लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने यूपीसीए व सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसके बाद उन्होंने फैसला किया कि मैच की तैयारियों के लिए ग्रीन पार्क में सभी विभागों का कंट्रोल रूप स्थापित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर पूर्ण की जाएं, ताकि दर्शकों और जनपदवासियों को उच्चस्तरीय खेल प्रतियोगिता का अनुभव प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि यह अवसर जनपद के लिए गौरवपूर्ण है और सभी विभाग इसे सफल बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएँ। वनडे सीरीज के लिए जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी नगर राजेश कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। बैठक में यूपीसीए, खेल विभाग, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...