बल्लेबाजों की रहेगी मददगार, खूब बनेंगे रन
Kanpur । आठ साल बाद वनडे मैचों की मेजबानी करने जा रहे ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और आस्ट्रेलिया ए टीमों की भिड़ंत के लिए यहां की पांच नंबर की विकेट को फाइनल किया गया है। बल्लेबाजों को ध्यान में रखकर तैयार की गयी यहां की काली मिट्टी की पिच पर रनों का अंबार लगना तय है। जिससे यहां मैच देखने वाले दर्शकों का पूरा पैसा वसूल हो सके।
तीन वऩडे मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने मोहाली के क्यूरेटर राकेश कुमार को शिवकुमार के साथ लगाया है। इन दोनों लोगों ने यहां की पिचों के अलावा आउटफील्ड की तेजी को बरकरार रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
मंगलवार को मौसम पूरी तरह साफ रहने की पूरी संभावना है इसलिए बारिश का कोई खतरा नहीं रहेगा और दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलेगा। इसके लिए यहां डीजे प्लेटफार्म समेत डिजिटल स्कोर बोर्ड भी मौजूद रहेगा।