Kanpur । भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया की टीमें तीन वनडे मैचों के लिए शनिवार को कानपुर पहुंच गईं। जहां लखनऊ से ऑस्ट्रेलिया टीम एकसाथ बस से होटल लैंडमार्क पहुंची, वहीं भारतीय टीम के चार खिलाड़ी स्पोर्टिंग स्टाफ के साथ मिलकर होटल बस से पहुंचे। वहीं भारतीय टीम के प्रभसिमरन, सिमरनजीत, प्रियांश आर्या, निशांत सिंधू, युधवीर सिंह चकेरी एयरपोर्ट पर दिल्ली से आई फ्लाइट दोपहर सवा दो बजे पहुंचे।



भारतीय टीम के समर्थकों ने लहराया तिरंगा
तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए शनिवार को भारतीय-ए टीम के खिलाड़ियों की एक झलक पाने को समर्थक तिरंगा लेकर होटल के बाहर खड़े नजर आए। इस दौरान जैसे ही ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम की बसें आईं, तो समर्थकों ने जोर-जोर से तिरंगा लहराकर भारतीय टीम का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान खिलाड़ियों ने हाथ हिलाकर समर्थकों का अ भिवादन स्वीकार किया।