Wednesday, October 15, 2025
HomeखेलKanpur : भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए टीम पहुँची लैंडमार्क,रामधुन और रुद्राक्ष की...

Kanpur : भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए टीम पहुँची लैंडमार्क,रामधुन और रुद्राक्ष की माला पहनाकर खिलाड़ियों का हुआ स्वागत

Kanpur । भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया की टीमें तीन वनडे मैचों के लिए शनिवार को कानपुर पहुंच गईं। जहां लखनऊ से ऑस्ट्रेलिया टीम एकसाथ बस से होटल लैंडमार्क पहुंची, वहीं भारतीय टीम के चार खिलाड़ी स्पोर्टिंग स्टाफ के साथ मिलकर होटल बस से पहुंचे। वहीं भारतीय टीम के प्रभसिमरन, सिमरनजीत, प्रियांश आर्या, निशांत सिंधू, युधवीर सिंह चकेरी एयरपोर्ट पर दिल्ली से आई फ्लाइट दोपहर सवा दो बजे पहुंचे।
#kanpur जिन्हें लेकर लोकल मैनेजर मनीष मल्होत्रा होटल लैंडमार्क पहुंचे। जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को लोकल मैनेजर अश्विनी कोहली अपने साथ होटल लैंडमार्क लेकर आए।
#kanpurटीम के रियान पराग सुबह 10:55 पर होटल पहु़ंच गए थे। होटल लैंडमार्क पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का रामधुन के बीच तिलक लगाकर, रुद्राक्ष की माला पहनाकर व फूल देकर स्वागत किया गया। मैच के वेन्यू डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर, अहमद अली खान तालिब ने बुके देकर वेलकम किया। सभी ​खिलाड़ी बस से उतरकर सीधे अपने-अपने कमरों में चले गए।
#kanpur
भारतीय टीम के समर्थकों ने लहराया तिरंगा
तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए शनिवार को भारतीय-ए टीम के ​खिलाड़ियों की एक झलक पाने को समर्थक तिरंगा लेकर होटल के बाहर खड़े नजर आए। इस दौरान जैसे ही ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम की बसें आईं, तो समर्थकों ने जोर-जोर से तिरंगा लहराकर भारतीय टीम का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान ​खिलाड़ियों ने हाथ हिलाकर समर्थकों का अ भिवादन स्वीकार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...