Tuesday, January 13, 2026
HomeखेलKanpur : अय्यर की गैरमौजूदगी में आज अभ्यास करने उतरी इंडिया ए...

Kanpur : अय्यर की गैरमौजूदगी में आज अभ्यास करने उतरी इंडिया ए टीम

30 सितम्बर के ग्रीन पार्क में खेला जायेगा पहला वनडे मैच
दूधिया रोशनी में काली मिट्टी की पिचों के मिजाज को परखेगी आस्ट्रेलियाई टीम

Kanpur । तीन वनडे मैचों की सीरीज के 30 सितम्बर को होने वाले पहले मुकाबले के लिए रविवार को दोपहर एक बजे से भारतीय ए टीम ग्रीन पार्क स्टेडियम में काली मिट्टी की पिचों के मिजाज को परखे उतरेगी। हालांकि कप्तान श्रेयस अय्यर इसमें शामिल नहीं होंगे वह सायं चार बजे तक होटल लैंडमार्क पहुंचेंगे।

वहीं लखनऊ में दूसरा चार दिवसीय मुकाबला हार चुकी आस्ट्रेलिया ए टीम वनडे की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए सांय पांच बजे से दूधिया रौशनी में पसीना बहायेगी।
आगामी सीरीज के लिए ग्रीन पार्क की पिच और ग्राउंड में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 30 सितम्बर, तीन अक्टूबर और पांच अक्टूबर को डे-नाइट होने वाले इन वनडे मैचों के लिए ग्रीन पार्क में तीन, पांच और सात नम्बर की पिचों को तैयार किया जा रहा है।

इन पिचों को तैयार करने की जिम्मेदारी बीसीसीआई ने मोहाली के पिच क्यूरेटर राकेश कुमार और शिव कुमार को सौंपी है। दोनों टीमों के अभ्यास हेतु यहां दोनों छोरों पर तीन-तीन प्रैक्टिस विकेट भी बनायी गयी है। वहीं गेंदबाजों को मुख्य विकेट का मिजाज परखने के लिए दो स्ट्रिप विकेट भी मौजूद रहेंगी। यह सभी विकेट उन्नाव की काली मिट्टी से बनी हुई हैं जो संभवतः आखिरी बार प्रयोग होंगी। कारण उन्नाव में मिट्टी का सोर्स समाप्त होना रहा है।

लखनऊ में दो चार दिवसीय मैचों की सीरीज में 1-0 से जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम ग्रीन पार्क में भी अपना विजयी अभियान जारी रखना चाहेगी। रविवार को टीम कोच ऋषिकेश कानितकर और सुनील जोशी के माग्रदर्शन में अभ्यास करने उतरेगी। जोशी वर्तमान में उत्तर प्रदेश सीनियर टीम के कोच भी हैं और वह यहां की परिस्थितियों से भलिभांति परिचित भी, लिहाजा युवा खिलाड़ियों से भरी इंडिया ए टीम को आगामी मैच के लिए वह बखूबी तैयार कर सकते हैं।

टीम में सबसे अनुभवी श्रेयस अय्यर जो कप्तान भी हैं, वह ग्रीन पार्क में अपने टेस्ट डेब्यू की यादों को संजोए रखने उतरेंगे। वहीं अन्य खिलाड़ियों में प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियाग पराग, आयुष बदोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजपनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि विश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), प्रियांश आर्या, सिमरजीत सिंह काली मिट्टी में अपनी तैयारियों को परखने के लिए दमखम दिखायेंगे।

उधर इकाना की लाल मिट्टी की पिचों पर चार दिवसीय मैच खेलकर आ रही आस्ट्रेलिया ए टीम नई परिस्थितियों से वाकिफ होने को सायं पांच बजे से जूझेगी। पूर्व आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टिम पेन कोच के तौर पर भारत दौरे में अभी तक खरे उतरे हैं। हालांकि दूसरे फोर डे मैच में टीम को हार का सामने करने के बावजूद वह वनडे सीरीज में सुखद अंत करना चाहेंगे।

लखनऊ में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ी वापस लौट चुके हैं हालांकि टीम में कूपर कोनोली, हैरी डिक्सन, जैक एडवर्ड्स, सैम इलियट, जैक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, मैकेंजी हार्वे, टॉड मर्फी, तनवीर संघा, लियाम स्कॉट, लैची शॉ, टॉम स्ट्रैकर, विल सदरलैंड, कैलम विडलर जैसे धुरंधर शामिल हैं जो मेजबान टीम के खिलाफ दो दिन कड़ा अभ्यास कर खुद को मैच के लिए तैयार करेंगी।

दोनों टीमों को अभ्यास के लिए मौजूद रहेंगे केपीएल के खिलाड़ी
भारत और आस्ट्रेलिया ए की टीमें जब रविवार को ग्रीन पार्क में अभ्यास करेंगी तो उनकों गेंदबाजी कराने के लिए हॉस्टल व केसीए के 30 खिलाड़ी मौजूद रहेंगे। कमला क्लब में कल से शुरू हो रहे अंडर-23 के ट्रायल के कारण जूनियर खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

जिसमें कई खिलाड़ी बोर्ड ट्राफी खेले हुए हैं। अर्जुन सिंह, आदित्य सिंह, विष्णु सरोज के अलावा केपीएल में छाप छोड़ चुके अभिनव शर्मा, अनमोल पाण्डेय, शशांक अवस्थी, अनुज पाल, नुरेन अली, सौरभ दीप पाण्डेय आदि शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...