Wednesday, January 14, 2026
HomeकानपुरKanpur : काशीराम अस्पताल में महिला कर्मचारी से अभद्रता, सीएमएस पर लगाए...

Kanpur : काशीराम अस्पताल में महिला कर्मचारी से अभद्रता, सीएमएस पर लगाए गंभीर आरोप – डीएम से की न्याय की मांग

Kanpur । कानपुर के काशीराम संयुक्त चिकित्सालय में कार्यरत महिला कंप्यूटर ऑपरेटर निशा मिश्रा ने अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) डॉ. नवीन चंद्र पर अभद्र व्यवहार, मानसिक उत्पीड़न और ड्यूटी से हटाने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इस पूरे प्रकरण की शिकायत जिलाधिकारी कानपुर से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

 

 

निशा मिश्रा का कहना है कि शनिवार को ड्यूटी के दौरान वह गायनी विभाग की स्टाफ नर्स के बुलावे पर फाइल देने गई थीं और इसके बाद वॉशरूम का इस्तेमाल करने चली गईं। जब वे वापस लौटीं तो पूर्व कर्मचारी राहुल त्रिपाठी ने आपत्ति जताई और CMS को बुला लिया। आरोप है कि CMS नवीन चंद्र ने आते ही निशा से अभद्र भाषा में बात करते हुए कहा – “मैं तुम्हारा बाप हूं, मैं जो चाहूंगा वही होगा, मैं तुम्हें ड्यूटी से हटा दूंगा।”

 

 

 

 

निशा मिश्रा ने बताया कि राहुल त्रिपाठी अब अस्पताल में नियुक्त नहीं हैं, फिर भी वह रोज़ाना आते हैं, एक युवक को नौकरी दिलवाई है और उससे पैसे लेने भी आते हैं। उनका आरोप है कि राहुल उन पर दबाव बनाते हैं और ड्यूटी बदलवाने की धमकी भी देते हैं।

सबसे गंभीर सवाल निशा ने यह उठाया कि “क्या महिला कर्मचारी को ड्यूटी के दौरान वॉशरूम भी नहीं जाना चाहिए?” CMS का यह व्यवहार न सिर्फ अमानवीय है, बल्कि कार्यस्थल पर महिलाओं की गरिमा के खिलाफ भी है।

 

 

निशा ने इस पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत जिलाधिकारी से की है। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। अब देखना यह है कि इस मामले में क्या निष्कर्ष निकलते हैं और दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।

 

 

यह मामला स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत महिला कर्मचारियों की कार्यस्थल पर सुरक्षा और सम्मान से जुड़ा अहम मुद्दा बनकर सामने आया है, जिसकी निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...