Kanpur।उपराष्ट्रपति के नगर आगमन के दृष्टिगत एम्बुलेंस हेतु ग्रीन कॉरीडोर की व्यवस्था की गई है जिसके सम्बन्ध में शुक्रवार को पुलिस कार्यालय सभागार में अपर पुलिस उपायुक्त यातायातश्रीमती अर्चना सिंह की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें एसीपी यातायात श्रीमती सृष्टि सिंह,विभिन्न हॉस्पिटल एवं एम्बुलेंस के संचालक/प्रबन्धकगण को ग्रीन कॉरीडोर के सन्दर्भ में अवगत कराया गया ।
गोष्ठी के दौरान रिजेंसी हॉस्पिटल,चांदनी हॉस्पिटल,न्यू लीलामनी हॉस्पिटल एसपीएम हॉस्पिटल,गेस्ट्रोलीवर हॉस्पिटल जीटीबी हॉस्पिटल,केएमसी हॉस्पिटल,उजाला सिग्नस हॉस्पिटल तथा एम्बुलेंस सेवा 108 के पदाधिकारी व रेड एम्बुलेंस के संचालकगण उपस्थित रहे । गोष्ठी में उपस्थित विभिन्न हॉस्पिटल एवं एम्बुलेंस सेवा के प्रतिनिधियों का व्हाट्स ग्रुप तैयार कर बनाये गये ग्रीन कॉरीडोर एवं ट्रैफिक हेल्पलाइन नं0 को अधिक से अधिक प्रसारित किये जाने हेतु भी अनुरोध किया गया
https://parpanch.com/kanpur-sanjay-became-the-best-runner-won-3-gold-medals/