Kanpur । विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के तत्वावधान में क्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता प्रयागराज के अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में हुई। इसमें कानपुर के जयनारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की अंडर-19 बालिका टीम ने मेजबान प्रयागराज को 2-1 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। जीत के साथ ही टीम ने नवंबर में दिल्ली में आयोजित होने वाली विद्या भारती राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में स्थान पक्का किया।
प्रतियोगिता संयोजक आशुतोष सत्यम झा ने बताया कि टीम की प्रमुख खिलाड़ी अदिति मिश्रा, सिद्धि झा व सलोनी कठेरिया के उत्कृष्ट खेल से टीम को जीत मिली। टीम ने क्रमशः गोरखपुर, लखनऊ और फाइनल में मेजबान प्रयागराज की मजबूत टीम को हराकर खिताब जीता। विजेताओं को विद्या भारती काशी प्रांत संगठन मंत्री राम मनोहर, प्रदेश निरीक्षक शेषधर द्विवेदी ने शील्ड व पदक देकर सम्मानित किया।
वहीं अंडर–14 बालिका वर्ग तीन रजत पदक अपेक्षा कठेरिया, श्रेया राय, कनिका सुचारी ने जीते। तो अंडर–17 बालिका वर्ग तीन रजत पदक जानवी मिश्रा, स्मिता कुशवाहा व वैभवी सिंह परिहार ने अपने नाम किए। अंडर–17 बालक वर्ग में एक रजत पदक वंश यादव और अंडर–19 बालक वर्ग तीन रजत पदक दिव्यांशु सोनकर, आयुष राजपूत, शिवांक पटेल ने जीते।
इस प्रकार से विद्यालय के खिलाड़ियों ने कुल पदक 3 स्वर्ण, 10 रजत पदक अपने नाम किए। इस उपलिब्ध पर विद्यालय के अध्यक्ष विनीत चंद्र गुप्ता, प्रबंधक डॉ. सुनील मिश्र, कोषाध्यक्ष विजय अजमानी, प्रधानाचार्य अनिल त्रिपाठी, उपप्रधानाचार्य डॉ. नमिता गुप्ता और कानपुर जिला बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों डॉ. एके अग्रवाल, डीपी सिंह, सुशील गुप्ता, महीप सक्सेना आदि ने खिलाड़ियों को आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दीं।