Kanpur । डॉ. वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी की ओर से स्व. नागेंद्र स्वरूप स्मारक किड्स प्रीमियर लीग
में शुक्रवार को पहले मैच में सूरज गुप्ता इलेवन ने जैनिथ इलेवन को पांच विकेट से हराया। दूसरे मुकाबले में आरके बाजपेई इलेवन ने पॉलीवाल इलेवन को चार रन से मात दी।

फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर खेले गए मुकाबले में जैनिथ इलेवन ने 20 ओवर में आठ विकेट पर
67 रन बनाए। टीम से विशेष ने 14 व उत्कर्ष ने 12 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में अर्थव ने चार, रौनक और प्रतीक ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। जवाब में सूरज गुप्ता इलेवन ने 18.1 ओवर में पांच विकेट पर 68 रन बनाकर मैच जीता।
जीत में पार्थ ने 23 रन बनाए, तो गेंदबाजी में उत्कर्ष ने तीन, फैसल ने दो और शौर्य ने एक को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच अर्थव को चार विकेट लेने के लिए चुना गया। डीएवी मैदान पर दूसरे मुकाबले में आरके
बाजपेई इलेवन ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 117 रन बनाए। टीम से अयमन ने 61 व आरुष दुबे ने 26 रन बनाए, तो गेंदबाजी में सुधांशु ने तीन और सार्थक सिंह ने दो विकेट चटकाए।
जवाब में पॉलीवाल इलवेन की पूरी टीम 17.4 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम से सुमित
राजपूत ने 63 रन की अर्द्धशतकीय रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में आरुष दुबे और अयमन ने चार-चार विकेट अपने नाम किए। प्लेयर ऑफ द मैच अयमन को चुना गया। यह जानकारी आयोजन
सचिव एहसान इमरान ने दी।


