लव मैरिज और तलाक के केस के बीच थाने पहुंचा खून से लथपथ पति
Kanpur । पति-पत्नी में विवाद होना आम बात है लेकिन कानपुर में इस विवाद ने ऐसा रूप लिया की पत्नी गुस्से में चंडी बन गई और उसने पति का दांतों से कान ही चबा डाला।इसके बाद पति ने अब पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।बताते चले अनवरगंज में अमित सोनकर को पड़ोस में ही रहने वाली एक लड़की से प्यार हो गया।
दोनों ने जल्द ही शादी करने का फैसला कर लिया और फिर आठ साल पहले दोनों विवाह के बंधन में बंध गये। शादी के बाद कुछ सालों तक दोनों के रिश्ते मधुर रहे। लेकिन फिर दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गये। अमित लड़ाईयों से इस कदर परेशान हो गया कि उसने तलाक का मुकदमा ही दायर कर दिया। तलाक का मुकदमा अभी चल रहा है।
इसी बीच बीते दिनों पानी भरने को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा शुरू हो गया। गुस्से में पत्नी ने अमित की जमकर पिटाई कर दी। जब अमित ने खुद को बचाने की कोशिश की तो गुस्से में दांतों से कान ही काट डाला। पत्नी ने इतनी जोर से काटा कि आधा कान उसके मुंह में चला गया। खून से लथपथ पति भागता हुआ थाने पहुंचा और पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी।
पुलिस ने उसे मेडिकल जांच के लिए भेज दिया। घटना के संबंध में एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि पत्नी और पति के बीच तलाक का केस चल रहा है। बीते दिनों उसी को लेकर दोनों का विवाद हो गया और फिर मारपीट भी हुई। पति ने पत्नी के खिलाफ कान को काटने की एफआईआर दर्ज करायी है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।