Tuesday, January 13, 2026
HomeखेलKanpur : परपंच की खबर का असर: केसीए लीग को फिर मिला...

Kanpur : परपंच की खबर का असर: केसीए लीग को फिर मिला केडीएमए का साथ

केसीए चेयरमैन डा.संजय कपूर ने की घोषणा

Kanpur । रविवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में शुरू होने जा रही कानपुर क्रिकेट लीग के १४ वर्षोंबाद बिना किसी प्रायोजक के होने की खबर आपके अपने परपंच न्यूज में लिखे जाने के कुछ ही घंटों बाद कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) को केडीएमए के रूप में पुन: प्रायोजक मिल गया है।

 

परपंच की खबर का ऐसा असर हुआ कि कुछ ही घंटों में केसीए के पास प्रायोजकों के फोनआने लगे लेकिन केसीए चेयरमैन डा.संजय कपूर ने केडीएमए को मुख्य प्रायोजक बनाते हुए पुन: केडीएमए के नाम से ही लीग की घोषणा कर दी।

 

उन्होंने बताया कि कुछ कारणों के चलते हमने इस बार बिना किसी प्रायोजक के लीग कराने का विचार किया था लेकिन परपंच पर चली खबर के बाद हमे लगा कि इस लीग का प्लेटफार्म काफी बड़ा है और इतनी जल्दी किसी प्रायोजक को देना भी सही नहीं। लिहाजा केडीएमए को ही प्रायोजक के रूप में बरकरार रखा जायेगा।

 

गौरतलब है कि कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) द्वारा वर्ष 2011 तक राधेश्याम क्रिकेट लीग के नाम से प्रसिद्ध लीग को प्रायोजक मिलने के बाद चार साल तक जेएसए और रेड चीफ के रूप में जाना जाता था उसके बाद अभी तक केडीएमए के नाम ही लीग विख्यात थी जो पुन: जारी रहेगी। लीग का उद्घाटन रविवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में मॉर्डन यूनाइटेड क्लब (एमयूसी) और ग्रीनपार्क हॉस्टल की भिड़ंत से होगा।

इस बार लीग में 76 क्लब शामिल हैं। जिसमें सीनियर ए डिवीजन एलीट ग्रुप में 10, ए डिवीजन प्लेट में दो ग्रुप होंगे जिसमें 10-10 टीमें रहेंगी। इसी प्रकार जूनियर बी डिवीजन के एलीट ग्रुप में चार ग्रुप रहेंगी जिसमें 9-9 टीमें होंगी, वहीं बी डिवीजन के प्लेट ग्रुप में 9 टीमों का एक ग्रुप होगा। प्रतियोगिता सचिव मनीष मेहरोत्रा ने बताया कि आफिस लीग को इस बार बी डिविजीन में मर्ज किया गया है।

जिसमें केस्को, एचएएल, रिजर्व बैंक जैसी टीमें खेला करती थीं। इसके साथ ही पूरे वर्ष चलने वाली लीग के अंतिम परिणामों के आधार पर टॉप पर रहने वाली टीमें जहां ऊपर ग्रुप में शामिल की जायेंगी वहीं निचले पायदान पर रहने वाली टीमों को एलीट से प्लेट या सीनियर से जूनियर डिवीजन में स्थानान्तरित कर दिया जायेगा। इसके अलावा जूनियर डिवीजन के प्लेट ग्रुप में निचले पायदान पर रहने वाली टीमों को लीग से हटाकर केवल नॉकआउट मुकाबलों तक ही सीमित कर दिया जायेगा।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...