Kanpur । पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने की दिशा में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आई.एम.ए.) एवं परिवर्तन संस्था द्वारा वृक्षारोपण प्रसाद परिवर्तन फार्म, बिठूर में किया गया।आई.एम.ए. की ओर से बताया गया कि यह अभियान विशेष रूप से आई.एम.ए. सदस्यों के लिए आयोजित किया गया है। इसमें प्रत्येक सदस्य अपने हाथों से पौधारोपण करा।
पौधों की देखभाल और पोषण की जिम्मेदारी परिवर्तन संस्था द्वारा की जाएगी, जब तक वे एक पूर्ण विकसित वृक्ष का रूप नहीं ले लेते।*इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. नंदिनी रस्तोगी, सचिव डॉ. विकास मिश्रा, कार्यक्रम संयोजक डॉ. संजय रस्तोगी, तथा परिवर्तन संस्था के संस्थापक अनिल गुप्ता ने बताया कि वृक्षारोपण जीवन और प्रकृति दोनों के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी सदस्यों से इस अभियान में भाग लेने की अपील की।*कार्यक्रम संयोजकों ने बताया कि यह पहल न केवल शहर को हरित बनाने की दिशा में एक प्रयास है।
, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक स्थायी पर्यावरणीय धरोहर भी साबित होगा।इस वृक्षारोपण मेंपूर्व अध्यक्ष डॉ. ए. सी. अग्रवाल,डॉ. रीता मित्तल, डॉ. रेणु सिंह गहलोत, डॉ. रोली मोहन, डॉ. आदित्य अग्रवाल, डॉ. आशा अग्रवाल,डॉ. वी. एस. शर्मा, डॉ. पूर्णिमा दीक्षित, डॉ. अनुराग मेहरोत्रा, डॉ. जोगेंद्र सिंह और डॉ. ए. के. श्रीवास्तव आदि रहे।