Sunday, January 5, 2025
HomeकानपुरKanpur : कुंभ के दौरान चलती मिले टेनरियां तो करे सख्त कार्यवाही,

Kanpur : कुंभ के दौरान चलती मिले टेनरियां तो करे सख्त कार्यवाही,

डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

Kanpur ।जिलाधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में आगामी माघमेला 2025 हेतु गंगा एवं सहायक नदियों की जल गुणवत्ता एवम स्वच्छता सुनिश्चित किए जाने हेतु समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा माघमेला 2025 के शासनादेश एवं अन्य चिन्हित समस्याओं का प्रस्तुतीकरण किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा ये दिए गए निर्देश:-
•समस्त जल प्रदूषणकारी उद्योगों का बंदी रोस्टर के अनुरूप जिला स्तरीय समिति की 09 टीमों द्वारा निरीक्षण किया जाए एवम बंदी अवधि में संचालन पाए जाने पर उद्योग के विरुद्ध तत्काल बंदी की कार्यवाही की जाए।•सचिव जेटटा (20 MLD सीईटीपी) यह सुनिश्चित करे कि जाजमऊ स्थित 346 टेनरी इकाइयों के संयोजन का कार्य 20 दिसम्बर 2024 तक पूर्ण कर लिया जाए अन्यथा कि दशा में जल प्रदूषण कारी उद्योगों का संचालन बंद करने पर नियमानुसार विचार किया जाएगा।
•20 MLD सीईटीपी की नई कन्वेंस लाइन वाइज चैंबर निर्माण हेतु वाछित अनुमतियां 12 दिसंबर तक अवश्य प्राप्त कर ली जाए तथा प्रगति से सचिव जटेटा द्वारा प्रतिदिन अवगत कराए।

#kanpur

• महाकुंभ के दौरान गठित टीम के सदस्यों द्वारा गंगा नदी की जल गुणवत्ता व निर्मलता संरक्षित किए जाने हेतु निरंतर निरीक्षण किया जाए तथा किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए।बैठक में एडीएम राजेश कुमार, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम, द्वितीय, तृतीय , चतुर्थ ,पंचम , षष्ठम ,सप्तम एवं अपर नगर मजिस्ट्रेट नरवल क्षेत्रीय अधिकारी ,पर्यावरण अभियंता उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड , केस्को , सचिव 20 MLD सीईटीपी जाजमऊ तथा माघ मेला कमेटी में गठित टीमों के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

https://parpanch.com/wp-admin/post.php?post=3941&action=edit

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...