Tuesday, March 11, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
spot_imgspot_imgspot_img
HomeकानपुरKanpur : दोबारा अतिक्रमण हुआ तो जोनल अधिकारी होंगे जिम्मेदार:महापौर

Kanpur : दोबारा अतिक्रमण हुआ तो जोनल अधिकारी होंगे जिम्मेदार:महापौर

नवजीवन पार्क फजलगंज से चार खंभा कुंआ रोड तक सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाने का चल अभियान

Kanpur ।महापौर प्रमिला पांडेय का अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातारी जारी है।गुरूवार को महापौर ने फजलगंज में नगर निगम के प्रवर्तन दस्ते के साथ नवजीवन पार्क फजलगंज से लेकर चार खंभा कुंआ रोड तक सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया।इस दौरान नालों के ऊपर हुए करीब दो दर्जन से ज्यादा अतिक्रमण को महापौर ने बुल़डोजर के जरिए ध्वस्त करा दिया और अतिक्रमणकारियों का सामान भी जब्त करा दिया।

#kanpurदरअसल महापौर प्रमिला पांडेय ने वार्ड 20 नवजीवन पार्क में महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया…महापौर के समाधान शिविर में पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाई..जिस पर महापौर ने जोनल प्रभारी जोन 5 विनय प्रताप सिंह को बुलडोजर मंगवाने का निर्देश दिया।

.कुछ ही देर में पांच बुलडोजर और कई डंपर गाड़ियां नवजीवन पार्क पहुंच गई।महापौर ने अतिक्रमण हटाने की शुरूआत नवजीवन पार्क से की।यहां पर पार्क के अंदर एक महिला ने दो मंजिला अवैध अतिक्रमण करा लिया था।जिस पर महापौर ने उसको बुलडोजर से जमींदोज करवा दिया।

नवजीवन पार्क के आसपास कई दुकानदारों ने नालों के ऊपर अतिक्रमण करके पक्का निर्माण करा लिया था जिस पर महापौर ने सभी अवैध कब्जों को ध्वस्त करते हुए वहां पर रखे सामान को भी जब्त करा लिया…भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में चला रहा ये अभियान नवजीवन पार्क से लेकर चार खंभा रोड तक चला.. जिसमें नालों के ऊपर हुए सभी अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया गया.. महापौर ने चेतावनी जारी की जिस जिस जगह पर वो अतिक्रमण हटाने का अभियान चला रही हैं अगर वहां पर दोबारा अतिक्रमण हुआ तो जोनल अधिकारी जिम्मेदार माने जाएंगे।

महापौर ने कहा कि उनक ये अभियान लगातार जारी रहेगा.. जिससे मॉनसून के महीने के पहले तक शहर के सभी नालों की सफाई हो सके।महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम में साफ सफाई गृहकर व अतिक्रमण मिलाकर कुल 19 समस्याएं आईं जिनमें से 6 का मौके पर ही निस्तारण करवा दिया..महापौर आपके वार्ड का अगला कार्यक्रम सोमवार को आवास विकास हंसपुरम में आयोजित किया जाएगा।l

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...