Kanpur । शहर के जूनियर व उभतरे हुए खिलाड़ियों के लिए पहली बार आयोजित हुई किड्स प्रीमियर लीग में बुधवार को दो मुकाबले खेले गए। इसमें आइसीसी एकादश और पालीवाल एकादश ने जीत हासिल कर शानदार शुरुआत की।
फूलबाग स्थित डीएवी मैदान में खेले गए पहले मुकाबले में आइसीसी एकादश ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए। इसमें सलामी बल्लेबाज आदित्य प्रजापति ने 68 गेंदों पर 136 रन की शतकीय पारी खेली। आदित्य ने 23 चौके और एक छक्का जड़ा। जवाब में जैनिथ एकादश 7.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर महज 16 रन ही बना सकी।
आइसीसी एकादश के आशीष के पांच और अनु के दो विकेट की घातक गेंदबाजी के सामने जैनिथ एकादश के पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। जबकि, चार बल्लेबाज सिर्फ एक रन ही बना सके। सर्वाधिक तीन रन कप्तान यश ने बनाए। मैच में शतक लगाने वाले आदित्य को मैन आफ द मैच और पांच विकेट लेने वाले आशीष को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया।
वहीं, लीग के दूसरे मुकाबले में ड्रीम एकादश ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए। गेंदबाजी में पालीवाल एकादश के आदित्य पटेल ने तीन विकेट झटके। छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए पालीवाल एकादश ने लक्ष्य को चार विकेट के नुकसान पर 17.1 ओवर में हासिल कर लिया। मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के लिए आदित्य को मैन आफ द मैच चुना गया।


