Kanpur । रेलवे यात्रियों की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियानों के तहत कानपुर जीआरपी ने एक बार फिर संवेदनशीलता और सतर्कता का परिचय दिया है। पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज प्रशांत वर्मा के निर्देशन और प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में जीआरपी कानपुर सेंट्रल की टीम ने ‘ऑपरेशन मुस्कान’ और ‘मिशन शक्ति फेज-5’ के अंतर्गत एक नाबालिग लड़की को बरामद कर सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया।
घटना के अनुसार, टीम प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया और वेटिंग हॉल में गश्त कर रही थी। इस दौरान प्लेटफार्म संख्या 4/5 पर लखनऊ निवासी एक नाबालिग लड़की (काल्पनिक नाम ‘मुस्कान’) अकेली बैठी मिली। पूछताछ में पता चला कि वह परिजनों से नाराज होकर घर से बिना बताए निकल आई थी।
महिला हेड कांस्टेबल विपिन यादव ने तुरंत लड़की को संरक्षण में लेकर महिला हेल्प डेस्क पर बैठाया और जीआरपी ने परिजनों से संपर्क किया। सूचना मिलने पर पिता गिरीश प्रसाद थाने पहुंचे, जिसके बाद सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर लड़की को परिवार के सुपुर्द कर दिया गया।
परिजनों ने जीआरपी कानपुर सेंट्रल टीम की सराहना करते हुए उनका आभार जताया। इस सराहनीय कार्रवाई में व.उ.नि. विनोद कुमार यादव, उपनिरीक्षक मुकुंद लाल, अभिषेक शुक्ला, हेड कांस्टेबल बृजेश शर्मा, राजेन्द्र प्रताप सिंह, अभय प्रताप सिंह, विशाल सिंह, वैश खान, चन्द्रेश सिंह, हरपाल सिंह, महिला हेड कांस्टेबल विपिन यादव, कांस्टेबल सत्येन्द्र सिंह, शिवेन्द्र कुमार और राहुल कुमार शामिल रहे।


