गोदाम के ऊपर मंजिल में फंसे परिवार को दमकल कर्मियों से सुरक्षित बाहर निकला
ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर पाया काबू
Kanpur ।बेकनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोरा कब्रिस्तान इलाके गुरुवार को तीन मंजिला इमारत में स्थित पॉलिथीन के गोदाम में भीषण आग लग गई। मकान के सेकेंड फ्लोर पर एक ही परिवार के 11 लोग फंस गए। 1 घंटे के बाद फायर कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।आग पर काबू पाने में दमकल की छह गाड़ियां लगी। 35 से ज्यादा फायर कर्मियों ने लगभग ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पुलिस ने आंशिक रूप से झुलसे दो लोगों को हैलट अस्पताल भेजा।मकान के चारों ओर कबाड़ का काम होने से आग तेजी से भड़क गई। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया- मिनी कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी दमकल की गाड़ियां लाटूश रोड, कर्नलगंज, फजलगंज, बाबूपुरवा से पहुंची। क्योंकि गोदाम में भयानक आग लगी थी बिल्डिंग से लपटे निकलती हुई दिखाई दे रही थी।
दमकल कर्मियों ने पानी की बौछार डालनी शुरू की।बिल्डिंग के भीतर जाकर फायर कर्मी पॉलिथीन की आग को बुझाने का काम किया । सबसे ज्यादा दिक्कत बेकनगंज की गलियों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को ले जाने में हुई। आग लगने के कारण अभी तक पता नहीं चला है। जांच की जा रही है।