Tuesday, October 14, 2025
HomeकानपुरKanpur : बेकनगंज में प्लास्टिक के गोदाम में लगी भीषण आग

Kanpur : बेकनगंज में प्लास्टिक के गोदाम में लगी भीषण आग

गोदाम के ऊपर मंजिल में फंसे परिवार को दमकल कर्मियों से सुरक्षित बाहर निकला
ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर पाया काबू

Kanpur ।बेकनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोरा कब्रिस्तान इलाके गुरुवार को तीन मंजिला इमारत में स्थित पॉलिथीन के गोदाम में भीषण आग लग गई। मकान के सेकेंड फ्लोर पर एक ही परिवार के 11 लोग फंस गए। 1 घंटे के बाद फायर कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।आग पर काबू पाने में दमकल की छह गाड़ियां लगी। 35 से ज्यादा फायर कर्मियों ने लगभग ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

#kanpur

पुलिस ने आंशिक रूप से झुलसे दो लोगों को हैलट अस्पताल भेजा।मकान के चारों ओर कबाड़ का काम होने से आग तेजी से भड़क गई। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया- मिनी कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी दमकल की गाड़ियां लाटूश रोड, कर्नलगंज, फजलगंज, बाबूपुरवा से पहुंची। क्योंकि गोदाम में भयानक आग लगी थी बिल्डिंग से लपटे निकलती हुई दिखाई दे रही थी।

#kanpur दमकल कर्मियों ने पानी की बौछार डालनी शुरू की।बिल्डिंग के भीतर जाकर फायर कर्मी पॉलिथीन की आग को बुझाने का काम किया । सबसे ज्यादा दिक्कत बेकनगंज की गलियों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को ले जाने में हुई। आग लगने के कारण अभी तक पता नहीं चला है। जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...