Tuesday, October 14, 2025
HomeकानपुरKanpur : जुलूस-ए-मोहम्मदी में उमड़ा सैलाब, सरकार की आमद मरहबा के गूंजे...

Kanpur : जुलूस-ए-मोहम्मदी में उमड़ा सैलाब, सरकार की आमद मरहबा के गूंजे नारे

Kanpur । मजहबे इस्लाम के आखिरी पैगंबर रसूल हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम (मोहम्मद साहब) की यौमे पैदाइश को हर्षोल्लास से मनाया गया।शुक्रवार को रावतपुर रोशन नगर,मसवानपुर सैयद नगर के मुख्य मार्गों से जुलूस बहुत ही अकीदत और एहतराम के साथ निकला। जुलूस में झांकियां,चार पहिया वाहन और बड़ी संख्या में बाइक सवार मौजूद रहे।

इसके अलावा घोड़े और ऊंट पर अलग तरह की पोशाकों में सवार होकर अकीदतमंद शामिल रहे।इससे पहले जुलूस को मौलाना मुस्ता,मौलाना असगर अली यारालवी मौलाना जिया उर्रहमान कादरी डॉ.निसार अहमद ने
ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर जुलूस को रवाना किया।जुलूस के दौरान धार्मिक झंडों के साथ-साथ तिरंगा भी पूरे गर्व के साथ लहराया गया,जो देशभक्ति और मजहबी एकता का प्रतीक बना।

मदरसे में सलातो-सलाम अदा कर मुल्क में अमन,भाईचारा और खुशहाली की दुआ मांगी गई।इस मौके मुख्य रूप से हाजी नादिर अली अवनीष सलूजा,अख्तर बरकाती,विनय गुप्ता,राजीव द्विवेदी,तुफैल खान,खिज्र हाशमी जाकिर अली,मारूफ खान,नूर आलम,मो आरिफ,मो आसिफ,खिज्र हाशमी, तालिब मंसूरी,मो इरफान,मो आरिफ,इजी.मुहम्मद सुहेल,नरेंद्र चंचल आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...