खंड शिक्षा अधिकारी डॉ.अनिल कुमार सिंह ने विजेता छात्रों और शिक्षकों को बधाई दी।
Kanpur ।बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत जनपदीय स्तरीय क्विज प्रतियोगिता एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किदवई नगर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में कल्याणपुर ब्लॉक अव्वल रहा । इससे पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य/उपशिक्षा निदेशक राजेश कुमार वर्मा और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।कल्याणपुर ब्लाक के छात्रों परचम लहराते हुए विज्ञान प्रदर्शनी एवं कि्वज प्रतियोगिता में संविलियन विद्यालय सुजानपुर गढ़ी के छात्र हिमांशु ने शत- प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया साथ ही उच्च प्राथमिक विद्यालय रौतेपुर छात्र आलोक प्रतियोगिता के विजेता रहे।वही विज्ञान प्रदर्शनी में अनुराग,संविलियन विद्यालय होरा बांगर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर जनपद के विजेता बने।विजेताओ बच्चों को टैब और प्रशस्ति पत्र एवं अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया।उपशिक्षा निदेशक राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों के अंदर वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा होता है।
बेसिक शिक्षाधिकारी ने सुरजीत कुमार सिंह ने कहा कानपुर के बेसिक स्कूलों के बच्चों की प्रतिभा बेमिसाल है। उन्होंने कहा कि बच्चों में वैज्ञानिक सोच पैदा करने के लिए उन्हें सही मार्गदर्शन की जरूरत है। बच्चों के शैक्षणिक विकास को लेकर शिक्षकों के साथ माता-पिता को भी संवेदनशील होना चाहिए।इस तरह के आयोजन से बच्चों के अंदर शैक्षिक व मानसिक विकास होता है तथा उनका मनोबल बढ़ता है। इस उपलब्धि पर खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने शिक्षकों और बच्चों को बधाई दी ह ।इस अवसर पर एकआरपी विज्ञान डॉ. प्रिया आनंद श्रीवास्तव, एआरपी लाल सिंह पाल, शिक्षक सियाराम यादव, संध्या त्रिपाठी, सरिता, कमर जहां, गुंजन, पूजा अवस्थी, मुजम्मिल अहमद, स्फूर्ति गुप्ता आदि उपस्थित रहे।