Kanpur । कानपुर सुपर प्रीमियर लीग के शनिवार को दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहले सेमीफाइनल
मैच में जेहरा कंस्ट्रक्शन ने श्याम बाबा इलेवन को 35 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि दूसरे सेमीफाइनल मैच में कैफे निर्वाणा ने होम फर्निश इलेवन को 23 रन से पराजित कर फाइनल में स्थान पक्का किया।
जाजमऊ स्थित एवरेस्ट मैदान पर खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में जेहरा कंस्ट्रक्शन ने 20
ओवर में 149 रन बनाए। टीम से अमन ने 30 रन, सुंदरम दीक्षित ने 24 व हिमांशु ने 22 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में श्याम बाबा इलेवन की ओर से हिमेंद्र यादव ने चार, रिषभ यादव व ईशान मिश्रा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्याम
बाबा इलेवन की पूरी टीम 18.1 ओवर में 114 रन पर सिमट गई।
टीम की ओर से निलेश कौल ने 27, सत्येंद्र यादव ने 20 रन बनाए, तो गेंदबाजी में हिमांशु ने चार, मीशम अब्बास ने दो विकेट झटके। प्लेयर ऑफ द मैच हिमांशु को 22 रन व चार विकेट के लिए चुना गया। जाजमऊ
स्थित एवरेस्ट मैदान पर खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में कैफे निर्वाणा ने 20 ओवर में सात विकेट पर 170 रन बनाए।
टीम की ओर से फैज ने नाबाद 99 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली व राहुल यादव ने 20 रन का योगदान दिया, तो गेंदबाजी में रजनीकांत ने तीन, आयुष्मान सिंह ने दो विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी होम फर्निश इलेवन की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 147 रन ही बना सकी। टीम की ओर से वंश निगम ने 50 रन, मो. आकिब ने 41 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में अभिषेक व मयंक ने तीन-तीन, आलोक साहू ने दो विकेट अपने नाम किए। अर्द्धशतकीय पारी के लिए फैज अहमद को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।


