Tuesday, January 13, 2026
HomeकानपुरKanpur : माघ मेला सुरक्षा: कानपुर सेंट्रल में आईजी आरपीएफ ने किया...

Kanpur : माघ मेला सुरक्षा: कानपुर सेंट्रल में आईजी आरपीएफ ने किया अचानक निरीक्षण

Kanpur ।  माघ मेला के दौरान लाखों श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल पूरी तरह अलर्ट मोड में है। इसी कड़ी में उत्तर मध्य रेलवे के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) आरपीएफ प्रदीप गुप्ता ने शुक्रवार को कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया और स्टेशन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान आईजी ने आरपीएफ और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यात्रियों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेला के मद्देनज़र स्टेशन पर बढ़ने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, प्रवेश-निकास द्वार और संवेदनशील स्थानों पर निगरानी और चौकसी मजबूत करने के निर्देश दिए।

आईजी प्रदीप गुप्ता ने स्टेशन परिसर में मौजूद 17 तथाकथित ‘चोर रास्तों’ को तत्काल बंद कराने का आदेश दिया। उनका कहना था कि ये रास्ते असामाजिक तत्वों के लिए आसान प्रवेश द्वार बनते हैं। उन्होंने सीनियर डीएससी से समन्वय स्थापित कर अपराध और अवांछित गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाने को कहा।

इसके अलावा आईजी ने यात्रियों को उपलब्ध कराई जा रही खानपान सामग्री की गुणवत्ता और स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि मेला के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की चूक होने पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आईजी ने कहा कि मेला अवधि में निरंतर गश्त, सघन चेकिंग अभियान, आधुनिक निगरानी प्रणाली और त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र को और मजबूत किया जाएगा। उनका यह भी कहना था कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा या अव्यवस्था का सामना नहीं करना पड़े, यह प्रशासन की जिम्मेदारी है।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...