Kanpur। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के जूनियर डिवीजन के फाइनल मुकाबले में कानपुर इग्लेट ने एसएस एकादश को पराजित किया। फाइनल मुकाबले में हसन की अर्धशतकीय पारी और विशाल की घातक गेंदबाजी ने कानपुर इग्लेट को खिताब दिलाया।
बुधवार को कानपुर साउथ मैदान में पहले खेलते हुए कानपुर इग्लेट एकादश ने 40 ओवर में 224 रन बनाए। इसमें हसन रजा ने 59 रनों की शानदार पारी खेली। उनका साथ सत्य प्रकाश ने 36 और उत्कर्ष सिंह ने 33 रन बनाकर निभाया।
गेंदबाजी में एसएस एकादश के सुमित यादव ने तीन प्रांजल और सौरव ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में एसएस एकादश 34.1 ओवर में 10 विकेट के नुकसाान पर 134 रन ही बना सका। कानपुर इग्लेट की ओर से गेंदबाजी में विशाल ने 17 रन देकर चार विकेट लिए। दूसरे छोर पर उनका साथ अजय प्रकाश ने तीन विकेट लेकर निभाया। कानपुर इग्लेट ने मुकाबले में 90 रनों की शानदार जीत के साथ खिताब अपने नाम किया।