Kanpur ।भाजपा उत्तर ,महिला मोर्चा की महिलाओं न भाजपा कार्यालय में हरियाली तीज का महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया।सनातन संस्कृति का प्रतीक उत्साह उमंग और खुशी के त्यौहार को महिला कार्यकर्ताओं ने भजन गा कर शुभारंभ किया इसके बाद ढोलक मंजीरे की थाप पर लोक गीतों को गा कर उत्साह और उमंग से हरियाली तीज मनाई।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने मातृ शक्ति को संबोधित करते हुए कहा भगवान शंकर और मां पार्वती को समर्पित यह उत्सव आप सभी के जीवन,में खुशियां लाए ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रंजीता पाठक,सीमा एमबीए,आशा पाल, ऋचा सक्सेना सरोज सिंह सीमा तिवारी ममता कुमारी,शिल्पी सोनकर, आरती त्रिपाठी किरण तिवारी अनुप्रिया दोषी सुनीता गौड़ राधा सैनी पूनम कंवर अनीता चतुर्वेदी,अनीता सोनी ,आशा देवी,नर्मदा पांडे जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा,अवधेश सोनकर,आकाश शुक्ला,प्रमोद विश्वकर्मा,दीपक सिंह,मनीष त्रिपाठी,प्रशांत त्रिपाठी आदि उपस्थिति रहे।