Sunday, November 16, 2025
HomeकानपुरKanpur : गुरचरण यात्रा का गोबिन्द नगर में भव्य स्वागत

Kanpur : गुरचरण यात्रा का गोबिन्द नगर में भव्य स्वागत

जोडी साहिब का आशीर्वाद लेने उमडी संगत

Kanpur ।दिल्ली से 23 अक्टूबर को चली चरणसुहावे गुरचरण यात्रा मंगलवार को शहर पहुंचकर रात्रि विश्राम के बाद बुधवार सुबह फिर से गुमटी स्थित कीर्तनगढ गुरूद्वारे से आगे के लिए निकली।यात्रा का संत नगर, विजय नगर मे जगह जगह भव्य स्वागत किया गया।यंहा से यात्रा लगभग 12.30 बजे गोबिन्द नगर मार्ग सीटीआई पहुंची और जैसे ही आगे बडी संगत ने गोबिन्द सिंह आयो है का शबद गायन कर,पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। सीटीआई से चावला चौराहे तक 1किलोमीटर पूरी रोड पर तक गुरुगोविन्द सिंह व माता साहिब के चरण पादुका के दर्शन करने सडक पर संगत उमड पडी।

#kanpurपूरी रोड पर सिर्फ गोबिन्द सिंह आयो है का शबद गायन गूजंते रहे।पूरी रोड पुष्पवर्षा से फूलो से पट व महक गई।बाटा चौराहे पर कांच की आकर्षक पालकी मे विराजवान 10वीं पातशाही गुरूगोविन्द साहिब और खालसा पंथ की माता साहिब कौर के रखे पवित्र वस्त्र और जोडा साहिब(चरणपादुका) के शीश झुकाकर दर्शन कर नमन करने तथा आशीर्वाद लेने के लिए भारी संगत उमड पडी।हर कोई नमन कर आशीर्वाद लेने को व्याकुल था।दो साल से लेकर 90 साल के बुजुर्ग तक इस ऐतिहासिक धार्मिक यात्रा का हिस्सा बन अपने को धन्य किया।

इन ऐतिहासिक पलों को अपने कैमरों में कैद करने के लिए संगत खासकर युवा सिखों सहित हर वर्ग के लोगों मे होड लगी रही।जिस तरह से सभी समुदायों व धर्मों के लोगों ने बढचढकर इस धार्मिक यात्रा का स्वागत किया इसने राष्ट्र समर्पण के भाव को और अधिक प्रतिस्थापित किया है।

विविधिताओं के बावजूद ऐसी धार्मिक यात्राओं का स्वागत, सत्कार राष्ट्र के नागरिकों की एकजुटता व एकता को भी प्रतिलक्षित करता है।यात्रा गोबिन्द नगर होते हुए साकेत नगर से नौबस्ता में शहर मे अपने अन्तिम पडाव पहुची।

गोबिन्द नगर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष स.अजीत सिंह छाबडा, विधायक महेश त्रिवेदी, पूर्व मेयर रविन्द्र पाटनी, पार्षद नवीन पंडित, आर्य समाज की तरफ से प्रकाश वीर आर्य, मंडल अध्यक्ष दीपू पासवान,मनीष गंगवानी, सरदार हरप्रीत सिंह,राजेश श्रीवास्तव,डा.समरदीप पांडेय, सरदार सतनाम सिंह, राजेन्द्र सिंह जिंदी आदि ने जोडा साहिब के आगे शीश नवा आशीर्वाद लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...