कानपुर हीरोज,वी राइजिंग,रेडविंग्स ने जीते मुकाबले
Kanpur । कानपुर सुपर प्रीमियर लीग फॉर एक्सेस कप में शनिवार को चार मैच हुए। कानपुर हीरोज ने कानपुर पैंथर्स को आठ विकेट से मात दी। दूसरे मैच में वी राइजिंग ने कानपुर गेम्स को 30 रन से हराया। तीसरे मैच में रेडविंग्स ने कानपुर रेंजर्स को सात विकेट से पराजित किया। चौथे मैेच में जीटीबी वॉरियर्स ने रॉयल कानपुर ब्लास्टर्स को चार विकेट से हराया।
राहुल सप्रू मैदान पर पहले मैच में कानपुर पैंथर्स ने 19.3 ओवर में 114 रन बनाए। इसमें मुनार यादव ने 24 रन बनाए, तो गेंदबाजी में शिवम ने चार, रोहित सिंह ने तीन व आलोक ने दो को आउट किया। जवाब में कानपुर हीरोज ने 16.2 ओवर में दो विकेट पर 115 रन बनाकर मैच जीता। जीत में प्रत्युष व शिवम ने 40-40 रन बनाए। प्लेयर ऑफ द मैच शिवम रहे। जेम्स क्रिकेट मैदान पर दूसरे मैच में वी राइजिंग ने 23.1 ओवर में 127 रन बनाए। इसमें हिमांशु ने 44 रन बनाए, तो गेंदबाजी में रोहित ने चार, मो. अफसार ने दो को आउट किया। जवाब में कानपुर जेम्स की पूरी टीम 21.1 ओवर में 97 पर सिमट गई। इसमें अमन ने सर्वाधिक 31 रन बनाए, तो गेंदबाजी में देवांश ने चार, अदनान ने तीन व गौरी ने दो को आउट किया।
प्लेयर ऑफ द मैच देवांश रहे। एससीजी मैदान पर तीसरे मैच में कानपुर रेंजर्स ने 25 ओवर में सात विकेट पर 189 रन बनाए। इसमें मोहित ने 68 व पी यादव ने 51 रन बनाए, तो गेंदबाजी में शौर्य ने तीन व क्षतिज ने दो को आउट किया। जवाब में रेडविंग्स ने 17.5 ओवर में तीन विकेट पर 191 रन बनाकर मैच जीता। जीत में क्षतिज ने 61 रन व शादाब ने 54 रन बनाकर मैच जीता। प्लेयर ऑफ द मैच क्षतिज को चुना गया।
राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान पर चौथे मैच में रॉयल कानपुर ब्लास्टर्स ने 25 ओवर में आठ विकेट पर 176 रन बनाए। इसमें इमरान ने 59 रन रन बनाए, तो गेंदबाजी में अभिनव ने चार को आउट किया। जवाब में जीटीबी वॉरियर्स ने 24.4 ओवर में छह विकेट पर 177 रन बनाकर मैच जीता। जीत में अभिनव ने 48 रन बनाए। प्लेयर ऑफ द मैच अभिनव को चुना गया।