Kanpur। कानपुर सुपर प्रीमियर लीग के मैच में जीटीबी लीजेंड्स ने ग्लेमार्गन को 38 रन से पराजित किया। जाजमऊ स्थित जेम्स मैदान पर खेले गए मुकाबले में जीटीबी लीजेंड्स ने 17.4 ओवर में 129 रन बनाए। टीम से हरिओम मिश्रा ने 41, संतोष ने 22 व मुश्ताक ने 18 रन बनाए, तो गेंदबाजी में मोहम्मद ने तीन, इरफान रहमानी व शानू यादव ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्लोमार्गन की पूरी टीम 17.4 ओवर में 91 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम से प्रसून ने 29, कामरान अली ने 15 रन बनाए, तो गेंदबाजी में चेतन ने चार, नीरज शाक्य ने तीन विकेट चटकाए। प्लेयर ऑफ द मैच चेतन को चुना गया।


