Sunday, November 16, 2025
HomeकानपुरKanpur : ऑपरेशन मुस्कान’ में जीआरपी कानपुर की बड़ी सफलता, दो अपहृत...

Kanpur : ऑपरेशन मुस्कान’ में जीआरपी कानपुर की बड़ी सफलता, दो अपहृत बालक सकुशल बरामद

Kanpur ।  रेलवे सुरक्षा बल (जीआरपी) कानपुर ने ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत सराहनीय सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए रायबरेली से अपहृत दो नाबालिग बालकों को कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया। उच्चाधिकारियों के निर्देशन में की गई इस त्वरित कार्रवाई की व्यापक सराहना की जा रही है।

कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) रेलवे प्रकाश डी.के. के मार्गदर्शन, पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रेलवे मोदक राजेश डी. राव के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक (एसपी) रेलवे प्रयागराज प्रशांत वर्मा की सतत मॉनिटरिंग में की गई। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) कानपुर दुष्यंत कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया।

सघन चेकिंग अभियान से मिली सफलता

‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत जीआरपी टीम ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन के सभी प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया और यात्री प्रतीक्षालयों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान थाना भदोखर, जनपद रायबरेली से सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र से दो नाबालिग बालक —

  1. अभय सिंह (14 वर्ष) पुत्र अमर बहादुर सिंह, निवासी पकरा गिरिफ्ता, थाना भदोखर, रायबरेली
  2. प्रीतम सिंह (14 वर्ष) पुत्र किशन सिंह, निवासी सिधौरतारा मजरे गगासो, थाना सरेनी, रायबरेली
    — लापता हैं।

सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह ने क्विक रेस्पॉन्स टीम (QRT) और अतिरिक्त पुलिस बल को सक्रिय किया। गहन सर्च ऑपरेशन के दौरान प्लेटफार्म संख्या 2/3 पर दोनों बालक सुरक्षित अवस्था में मिल गए।

सुपुर्दगी और आगे की कार्रवाई

नियमानुसार पूछताछ के उपरांत दोनों बालकों की बरामदगी की सूचना थाना भदोखर पुलिस को दी गई। तत्पश्चात उपनिरीक्षक सौरभ बलियान और मुख्य आरक्षी मनोज कनौजिया को दोनों बालकों की सुपुर्दगी दे दी गई। आगे की विधिक कार्रवाई थाना भदोखर, रायबरेली द्वारा की जा रही है।

सराहनीय कार्य करने वाली टीम

इस त्वरित और सफल अभियान को अंजाम देने वाली टीम में —
प्रभारी निरीक्षक: ओम नारायण सिंह
वरिष्ठ उपनिरीक्षक: विनोद कुमार यादव
उपनिरीक्षक: अभिषेक शुक्ला, मुकुंद लाल
हेड कांस्टेबल: बृजेश शर्मा, हरपाल यादव, शिव प्रताप सिंह, राजेन्द्र प्रताप सिंह, अभय प्रताप सिंह, अब्दुल समद
कांस्टेबल: बलवंत चौधरी, राहुल मिश्रा, सत्येन्द्र कुमार सिंह, शिवेंद्र कुमार, धीरज यादव — शामिल रहे।

ऑपरेशन मुस्कान’ का उद्देश्य

‘ऑपरेशन मुस्कान’ पुलिस विभाग का एक विशेष अभियान है, जिसके तहत लापता, गुमशुदा या अपहृत बच्चों को खोजकर उनके परिवार से मिलाया जाता है। कानपुर जीआरपी की यह कार्रवाई इस अभियान की प्रभावशीलता और पुलिस की संवेदनशीलता का उदाहरण है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...