Tuesday, January 13, 2026
HomeखेलKanpur : येलो को हराकर ग्रीन की बड़ी जीत, गेंद से नंदिनी-जान्ह्वी...

Kanpur : येलो को हराकर ग्रीन की बड़ी जीत, गेंद से नंदिनी-जान्ह्वी और बल्ले से काव्य का चमक

Kanpur। केसीए की ओर से वुमंस टैलेंट हंट क्रिकेट लीग के मैच में केसीए ग्रीन ने केसीए येलो एकादश को सात विकेट से मात दी। किदवईनगर ​स्थित साउथ मैदान पर खेले गए मैच में केसीए येलो एकादश ने 35 ओवर में पांच विकेट पर 160 रन बनाए। टीम से एकता सिंह ने 79, कीर्तिका हजारिया ने 16 रन बनाए, तो गेंदबाजी में नंदिनी सिंह ने व जान्ह्ववी ने दो-दो विकेट झटके।
 जवाब में केसीए ग्रीन एकादश ने 32 ओवर में तीन विकेट पर 161 रन बनाकर मैच जीता। जीत में काव्य बन्दोह ने 69, सिमरन भाटी ने 31 व भावी सिंह ने 19 रन की पारियां खेली, तो गेंदबाजी में एकता सिंह ने दो व ​शिवी सिंह ने एक विकेट चटकाया। यह जानकारी केसीए सचिव कौशल कुमार ​सिंह ने दी।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...